हाइलाइट्स
बच्चों से उनके पर्सनल काम करवाकर आप उन्हें आत्मनिर्भर बना सकते हैं.
बच्चों के सामने पॉजिटिव बातें करके आप उन्हें स्ट्रेस और एंग्जायटी से बचा सकते हैं.
Parenting Tips for Single Parents: बच्चों की बेहतर परवरिश में माता और पिता दोनों का बराबर का योगदान होता है. ऐसे में पार्टनर से अलग होने के बाद सिंगल पेरेंट्स (Single parents) के लिए बच्चे की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऑफिस के काम से लेकर बच्चों को समय देना सभी के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ पेरेंटिंग टिप्स की मदद से अकेले भी बच्चे की बेस्ट परवरिश कर सकते हैं.
सिंगल पेरेंट्स के लिए बच्चे की परवरिश करना काफी चैलेंजिंग टास्क साबित हो सकता है. मगर कुछ तरीकों से इस मुश्किल को भी आसान किया जा सकता है. तो आइए वेबएमडी के अनुसार जानते हैं सिंगल पेरेंट्स के लिए कुछ टिप्स, जिसकी मदद से आप बच्चे को माता और पिता दोनों का प्यार दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसे छुड़ाएं बच्चों की जिद करने की आदत, जानें डील करने का स्मार्ट तरीका, चुटकियों में मान जाएगा बच्चा
बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं
सिंगल पेरेंट्स बच्चों को माता या पिता की कमी का एहसास नहीं होने देना चाहते हैं. ऐसे में पेरेंट्स बच्चों के सारे काम खुद करने लगते हैं. मगर इससे आपका बच्चा थोड़ा आलसी बन सकता है और हो सकता है वह वे काम भी करने से परहेज करने लगे जो उसे वक्त के साथ साथ सीख लेने चाहिए. ऐसे में बच्चों को खुद के कपड़े धोने और सफाई जैसे काम खुद करने के लिए प्रेरित करें.
क्वालिटी टाइम स्पेंड करें
बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके आप उसे पूरे परिवार का एहसास करवा सकते हैं. ऐसे में आप बच्चे के साथ रात में टीवी देखते हुए डिनर कर सकते हैं. वहीं हफ्ते में एक बार आप कहीं घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. जिससे बच्चे के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी होगी और उसे फैमिली अधूरी नहीं लगेगी.
पार्टनर से मदद मांगें
पार्टनर से रिश्ता खत्म होने के बावजूद बच्चे की देखभाल में आप पार्टनर की मदद ले सकते हैं. ऐसे में अपने एक्स पार्टनर के साथ बात करें और उनसे इंश्योर करें कि दोनों में से कोई एक हमेशा बच्चे के साथ रहेगा. इससे बच्चे को माता और पिता दोनों का प्यार मिल सकेगा और बच्चा अकेला महसूस नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: लाइफ में रिजेक्शन मिलने पर दुखी है बच्चा, 4 पैरेंटिंग टिप्स की लें मदद, फिर से बूस्ट होगा कॉन्फिडेंस
बच्चों को निगेटिविटी से दूर रखें
कई बार सिंगल पेरेंट्स बच्चों के सामने पार्टनर की बुरी आदतों का जिक्र करने लगते हैं. जिससे ना सिर्फ बच्चे निगेटिविटी का शिकार होने लगते हैं. बल्कि स्ट्रेस और एंग्जायटी से भी ग्रसित हो जाते हैं. ऐसे में बच्चों के सामने भूलकर भी कोई गलत बात ना बोलें और उनके आस-पास पॉजिटिविटी बरकरार रखने की कोशिश करें.
रूटीन फिक्स करें
सिंगल पेरेंट्स चाहकर भी बच्चे की हर डिमांड पूरी नहीं कर पाते हैं. हालांकि सभी पेरेंट्स इस परिस्थिति से गुजरते हैं. ऐसे में आप अपना और बच्चों का शेड्यूल फिक्स कर सकते हैं. वहीं अगर आप अपनी जुबां से पक्के रहेंगे और बच्चों से झूठ नहीं बोलेंगे. तो बच्चे भी आपकी भावनाओं को जरुर समझेंगे.
.
Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 14:01 IST