Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeWorldसिंगापुरः फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से भारतीय नागरिक ने की छेड़छाड़...

सिंगापुरः फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से भारतीय नागरिक ने की छेड़छाड़ – India TV Hindi


Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

सिंगापुरः विमान में केबिन क्रू (चालक दल) की महिला सदस्य के साथ छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय युवक को सिंगापुर में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 22 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा।जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी को दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर महिला ने पुलिस की सूचना दी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला केबिन क्रू सदस्य एक महिला यात्री को शौचालय की ओर ले जा रही थी, तभी उन्होंने जमीन पर टिश्यू पेपर का एक टुकड़ा देखा। जब वह उसे उठाने के लिए झुकी, तभी 20 वर्षीय आरोपी उनके पीछे आया और उन्हें पकड़कर जबरन शौचालय में घुस गया। 

एयरपोर्ट पर उतरते ही आरोपी गिरफ्तार

टॉयलेट में पहले से मौजूद महिला यात्री ने महिला क्रू सदस्य को बचाया और उसे शौचालय से बाहर निकाला। घटना की सूचना केबिन सुपरवाइजर को दी गई और विमान के सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर उतरते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित एयरलाइन का नाम उजागर नहीं किया है। आरोपी पर ‘मर्यादा भंग करने के इरादे से बल प्रयोग’ की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

सिंगापुर में आरोपी को मिल सकती ये सजा

बता दें कि सिंगापुर में महिला के साथ छेड़छाड़ एक अपराध है जिसके लिए तीन साल तक की कैद, जुर्माना, बेंत या तीनों में से किसी भी तरह की सजा हो सकती है। एयरपोर्ट पुलिस डिवीजन की कमांडर असिस्टेंट कमिश्नर एम मालथी ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं क्योंकि केबिन क्रू प्रशिक्षित पेशेवर होते हैं जो सभी यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए समर्पित होते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस एयरलाइन कर्मचारियों और विमान में सवार यात्रियों को किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न या हमले से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

रिपोर्ट- पीटीआई

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments