Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeEntertainment‘सिंघम अगेन’ में एक बार फिर दमदार एक्शन करते दिखेंगे अजय देवगन,...

‘सिंघम अगेन’ में एक बार फिर दमदार एक्शन करते दिखेंगे अजय देवगन, रोहित शेट्टी संग मिलाया हाथ


नई दिल्ली. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के 7वें दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसी बीच अब ‘भोला’ के बाद अजय देवगन की और एक अपकमिंग फिल्म का ऐलान हो गया है. आज अजय देवगन की सुपर हिट फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ के तीसरे पार्ट की घोषणा हो गई है. अजय देवगन रोहित शेट्टी के साथ मिलकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

अजय देवगन ने कुछ वक्त पहले ही अपनी फिल्म ‘भोला’ का ऐलान किया था. इस फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन द्वारा ही किया जा रहा है. अब ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर अजय देवगन के ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की घोषणा कर दी है. तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर पर फिल्म का नाम ‘सिंघम अगेन’ लिखा हुआ है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए तरण कैप्शन में लिखते हैं “अजय देवगन और रोहित शेट्टी फिर एक बार ‘सिंघम अगेन’ के लिए साथ आएंगे.” उन्होंने बताया कि अजय अपनी फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग खत्म करने के बाद ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

(फोटो साभार-instagram @taranadarsh)

रोहित शेट्टी और अजय देवगन पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ये दोनों जब भी साथ आए हैं, ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन हुआ है. ये दोनों ‘सिंघम’, ‘सिंघम 2’, और ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी में साथ काम कर चुके हैं.

अजय देवगन ‘सूर्यवंशी’ में भी आए थे नजर
पिछली बार 2021 में अजय देवगन और रोहित शेट्टी साथ आए थे. अजय फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था.

Tags: Ajay devgan, Ajay Devgn, Entertainment news., Rohit shetty



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments