हाइलाइट्स
असम के दारंग जिले में एक शख्स सिक्कों से भरी बोरी के साथ स्कूटर खरीदने पहुंचा.
सैदुल हक 5-6 साल से जुटा रहे थे यह सिक्के, बोरी से 90,000 रुपये के सिक्के निकले.
नई दिल्ली. असम (Assam) के दारंग जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां लोग तब सन्न रह गए जब एक शख्स सिक्कों से भरी बोरी के साथ स्कूटर (Scooter) खरीदने पहुंचा. शख्स का नाम सैदुल हक (Md Saidul Hoque) है और वह दारंग जिले के सिफाझार इलाके का रहने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सिक्कों से भरी बोरी के साथ शोरूम में बेधड़क घुस गए. शो रूम में मौजूद स्टाफ भी उन्हें देख कर चौंक गया.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सैदुल हक बोरी में 5 रुपये और 10 रुपये के सैकड़ों सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने पहुंचे थे. सैदुल ने कहा, ‘मैं बड़गांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं. मेरा सपना था कि मैं एक स्कूटर खरीदूं. मैं 5 से 6 साल से सिक्के जुटा रहा था. मेरा सपना पूरा हो गया है. मुझे कामयाबी मिल गई है. मैं सच में बहुत खुश हूं.’
#WATCH | Assam: Md Saidul Hoque, a resident of the Sipajhar area in Darrang district purchased a scooter with a sack full of coins he saved. pic.twitter.com/ePU69SHYZO
— ANI (@ANI) March 22, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam, Viral news
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 12:36 IST