ऐप पर पढ़ें
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भले ही चाइनीज टेक ब्रैंड्स का बोलबाला हो लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो चुपके से गुम हो गए हैं। Huawei से जुड़ा Honor भी ऐसे ही नामों में शामिल है, जिसने भारतीय मार्केट को कभी आधिकारिक रूप से अलविदा नहीं कहा लेकिन नए फोन लॉन्च करने बंद कर दिए। अब Honor तगड़े कमबैक को तैयार है और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला Honor 90 लॉन्च करने जा रहा है।
समाचार एजेंसी IANS ने इंडस्ट्री सोर्सेज के हवाले से कन्फर्म किया है कि Honor 90 को सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा और यह 45,000 रुपये के करीब कीमत पर प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप AI मोड सपोर्ट के साथ मिल सकता है।
धमाकेदार कमबैक को तैयार है यह स्मार्टफोन कंपनी, बाकी ब्रैंड्स के उड़े होश
200MP कैमरा के साथ आएगा Honor 90
रिपोर्ट की मानें तो Honor अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ भारतीय मार्केट में दमदार कमबैक करना चाहता है, इसलिए फीचर्स के मामले में यह फोन जबर्दस्त होगा। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 200MP क्षमता वाला मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 50MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी मिलेगी
सामने आया है कि Honor 90 स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा और इसमें 10X डिजिटल जूम का सपोर्ट मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 4900mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है, जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। हालांकि, इस फोन के प्रोसेसर और बाकी स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
15 हजार रुपये से कम में बेस्ट टैबलेट लाई ऑनर, 120Hz डिस्प्ले और 8GB रैम जैसे फीचर्स
2020 के बाद लॉन्च नहीं किया कोई फोन
साल 2013 में Honor को हुवाई के सब-ब्रैंड के तौर पर पेश किया गया था और 2014 में इसने भारतीय मार्केट में अपना पहला फोन लॉन्च किया था। कंपनी ने कम कीमत पर धांसू फीचर्स वाले फोन लॉन्च करते हुए अपनी पहचान बनाई थी लेकिन 2020 के बाद से कोई फोन लॉन्च नहीं किया था। यह एक बार फिर तगड़े कमबैक को तैयार है। सामने आया है कि रियलमी के पूर्व CEO पर Honor India की कमाल संभालेंगे। वे नए फोन के लॉन्च को टीज भी कर रहे हैं।