Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड में नए साल पर शहनाई की गूंज सुनाई पड़ने वाली है। एक और पॉपुलर कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। जी हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कपल अगले साल सात फेरे लेगा। दोनों की शादी को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में उन्हें मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर देखा गया जिसके बाद शादी की खबरों को और बल मिला। अभी तक सिद्धार्थ और कियारा ने शादी को लेकर चुप्पी साधी हुई है। फिलहाल दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बाहर गए हुए हैं।
इस दिन लेंगे सात फेरे
सिद्धार्थ और कियारा पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ईटाइम्स के मुताबिक, फरवरी के पहले हफ्ते में वो शादी करेंगे। सूत्र ने कहा, ‘सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी करेंगे। प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन 4 और 5 फरवरी को होगा। मेहंदी, हल्दी और संगीत में परिवार के लोग और दोस्त मौजूद रहेंगे। शादी की रस्में 6 फरवरी को निभाई जाएंगी।‘
भव्य तरीके से होगी शादी
राजस्थान स्थित रॉयल पैलेस में शादी का चलन बढ़ा है। सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर पैलेस होटल को चुना है। सूत्र ने आगे बताया कि ‘शादी जैसलमेर पैलस होटल में होगी। सभी इवेंट काफी भव्य होने वाले हैं। उनकी शादी के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।‘
करण जौहर के शो पर मिला हिंट
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म ‘शेरशाह‘ में साथ काम किया है। दोनों की लव स्टोरी फिल्म के सेट से शुरू हुई। दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलेतौर पर कबूल नहीं किया लेकिन फिल्म मेकर करण जौहर ने उनसे हिंट दिलवा दिया। ‘कॉफी विद करण 7‘ में कियारा ने कहा था कि सिद्धार्थ दोस्त से बढ़कर है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों एक दूसरे को ‘शेरशाह‘ में काम करने से पहले जानते थे।