Home Tech & Gadget सिनेमा हॉल जैसी बड़ी स्क्रीन घर में, सस्ते मिल रहे ये नए 4K Smart TV; देखें ऑफर्स

सिनेमा हॉल जैसी बड़ी स्क्रीन घर में, सस्ते मिल रहे ये नए 4K Smart TV; देखें ऑफर्स

0
सिनेमा हॉल जैसी बड़ी स्क्रीन घर में, सस्ते मिल रहे ये नए 4K Smart TV; देखें ऑफर्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ब्रैंड TCL की ओर से 4K रेजॉल्यूशन वाले नए Smart TV मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी मॉडल्स को अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और इनपर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इसके 4K स्मार्ट टीवी मॉडल्स के साथ यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नए टीवी अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किए गए हैं। 

TCL की नई T6G सीरीज में शामिल मॉडल्स को तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज- 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में उतारा गया है। इनमें बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है और बेहतरीन ऑडियो आउटपुट मिलता है। इस टीवी रेंज में Google TV आधारित सॉफ्टवेयर के अलावा Dolby Vision Atmos और AiPQ Engine सपोर्ट दिया गया है। ब्राइस स्क्रीन के अलावा इसमें विविड कलर्स और बेहतर कंट्रास्ट देखने को मिलेगा। 

15 हजार रुपये से भी कम में 50 हजार रुपये कीमत वाला Smart TV, लिमिटेड टाइम डील

ऐसे हैं TCL T6G के स्पेसिफिकेशंस

कंपनी की अल्ट्रा-प्रीमियम ऑफरिंग T6G में 4K रेजॉल्यूशन और Dolby Vision सपोर्ट के अलावा AiPQ Engine 3.0, HDR10+ और MEMC के साथ डिस्प्ले ब्लर और इमेज टियरिंग जैसी दिक्कतों को फिक्स कर दिया जाता है। थिएटर जैसे ऑडियो का मजा यूजर्स को घर पर देने के लिए टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है और DTS Virtual:X के साथ इसमें वर्चुअलाइज्ड 3D साउंड अनुभव मिलता है। Google TV के साथ यूजर्स एकसाथ ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट ऐक्सेस और स्ट्रीम कर सकते हैं। 

गूगल वॉचलिस्ट, गूगल फोटोज, गूगल किड्स और ओके गूगल के साथ यूजर्स का टीवी इस्तेमाल करने का अनुभव और भी मजेदार हो जाएगा। Dolby Vision के साथ टीवी में खास गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। AMD फ्री सिंक टेक्नोलॉजी के साथ बिना फ्रेम ड्रॉप के गेमिंग की जा सकती है और एडवांस्ड डिस्प्ले और ऑडियो के साथ स्मूद स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलता है। 

Samsung स्मार्ट टीवी पर 40 पर्सेंट से ज्यादा छूट, नई कीमत 15 हजार रुपये से कम

इतनी है TCL T6G टीवी की कीमत

नई स्मार्ट टीवी रेंज को अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा पार्टनर रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा और मॉडल्स की कीमत स्क्रीन साइज के हिसाब से 38,990 रुपये से लेकर 54,990 रुपये तक रखी गई है। प्री-लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अमेजन से टीवी खरीदने पर पर 1000 रुपये और 2000 रुपये के क्विज कूपन्स और क्रम से 4000 रुपये और 6000 रुपये के बैंक ऑफर डिस्काउंट का फायदा 43TG6 और 55TG6 मॉडल्स पर मिल रहा है। 

वहीं, फ्लिपकार्ट पर बड़ी स्क्रीन वाले इन्हीं 43T6G और 50T6G मॉडल्स पर क्रम से 1000 रुपये और 1500 रुपये के क्विज कूपन्स और 4000 रुपये के बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहकों को अमेजन और फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म्स पर 15 जून तक इन ऑफर्स का फायदा मिलेगा। नए स्मार्ट टीवी नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी मिल रहा है। 

[ad_2]

Source link