Asia Cup 2023, IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से धो दिया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले में सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 7वें ओवर में इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया की चैंपियन बन चुकी है।
सिराज के कहर में उड़ी लंका
भारतीय टीम इस मैच के पहले ओवर से ही आज श्रीलंका के ऊपर हावी रही। मैच के पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा (0) को वापस भेजा। इसके बाद चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि श्रीलंका उससे उभर ही नहीं पाई। सिराज ने इस ओवर में एक-दो नहीं बल्कि 4 विकेट हासिल किए। इसमें पथुम निसंका (2), सदीरा समाविक्रमा (0), चरिथ असलंका (0) और धनंजय डी सिल्वा (4) का विकेट शामिल था। सिराज यहीं नहीं थमे इसके बाद उन्होंने बिना खाता खोले ही श्रीलंकाई कप्तान शनाका को भी वापस भेजा। फिर श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुसल मेंडिस (17) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद दुनिथ वेल्लालागे, दुसन हेमंता और मथिशा पथिराना को हार्दिक पांड्या को वापस भेजा।
ओपनर्स ने खत्म किया मुकाबला
मात्र 51 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन को सौंपी गई। इन दोनों खिलाड़ियों ने बिना किसी गलती के 6.1 ओवर में मैच खत्म कर दिया। गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे।