Home Sports सिर्फ इतने ही मैचों में MS Dhoni के पास पहुंचे Rohit Sharma, कोहली-गांगुली भी नहीं कर पाए ये काम

सिर्फ इतने ही मैचों में MS Dhoni के पास पहुंचे Rohit Sharma, कोहली-गांगुली भी नहीं कर पाए ये काम

0
सिर्फ इतने ही मैचों में MS Dhoni के पास पहुंचे Rohit Sharma, कोहली-गांगुली भी नहीं कर पाए ये काम

[ad_1]

Rohit Sharma - India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीतने के साथ ही रोहित ने कप्तान के तौर पर दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। रोहित ने धोनी के उस रिकॉर्ड की बराबरी की है, जिसे कप्तान को तौर पर विराट कोहली और सौरव गांगुली भी नहीं बना पाए। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

रोहित ने इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी 

रोहित शर्मा ने साल 2022 में मोहली में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टेस्ट कप्तानी की। इस मैच में टीम इंडिया ने पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर दूसरा टेस्ट मैच 238 रनों से जीता था। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच (नागपुर और दिल्ली टेस्ट) जीत लिए हैं। इसी के साथ वह कप्तान के तौर पर शुरुआती चार मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और बाबर आजम ही पिछले 50 सालों में एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने पहले चार टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। 

विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और इस मैच में भारत को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, सौरव गांगुली ने पहली बार भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में कप्तानी बांग्लादेश के खिलाफ की थी। इस मैच में तो टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन गांगुली को कप्तान के तौर पर अपने चौथे मैच में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। 

rohit sharma

Image Source : AP

rohit sharma

कप्तान के तौर पर निखरे रोहित 

रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर पिछले कुछ समय में निखरकर सामने आए हैं। वह गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं और वह DRS लेने के भी महारथी हो चुके हैं। बाइलेटल सीरीज में रोहित की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, IPL में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता। 

टीम इंडिया ने हासिल की अजेय बढ़त 

भारतीय टीम ने स्पिनर्स के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शानदार अंदाज में जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 115 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 6 विकेट से हासिल कर लिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। जडेजा ने मैच में 10 विकेट हासिल किए और 26 रन भी बनाए। 

यह भी पढ़े: 

8 महीने के बाद टीम में वापसी कर इस प्लेयर ने किया करिश्मा, तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Women’s World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को फायदा, बस एक जीत से मिलेगा टिकट टू सेमीफाइनल

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link