
[ad_1]
Last Updated:
टपोरी पौधा मच्छरों को भगाने और घर की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है. इसे नर्सरी में ₹100-₹1000 में खरीदा जा सकता है. इसे इनडोर और आउटडोर दोनों जगह लगाया जा सकता है.
हाइलाइट्स
- टपोरी पौधा मच्छरों को भगाने में मदद करता है.
- यह पौधा नर्सरी में ₹100-₹1000 में उपलब्ध है.
- टपोरी पौधा इनडोर और आउटडोर दोनों जगह लगाया जा सकता है.
बहराइच: गर्मियों में तेज गर्मी के साथ-साथ मच्छरों से भी लोग बेहद परेशान रहते हैं. मच्छरों से बचने के लिए अक्सर लोग मार्केट में मिलने वाले मार्टिन, ऑलआउट जैसी केमिकल वाली चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब आप बिना किसी केमिकल के, सिर्फ एक खास पौधा लगाकर भी मच्छरों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं. इस पौधे को ‘टपोरी’ के नाम से जाना जाता है.
टपोरी एक ऐसा पौधा है जिसकी खास खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. यही वजह है कि यह पौधा मच्छरों को घर से दूर रखने में मदद करता है. इसके अलावा, इसकी छोटी-छोटी पत्तियां और आकर्षक टहनियां घर की खूबसूरती में भी इज़ाफा करती हैं.
यह पौधा नर्सरी में आसानी से उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹100 से लेकर ₹1000 तक हो सकती है, जो इसके आकार पर निर्भर करती है. इसे आप बड़े गमले में या फिर क्यारी में भी आसानी से लगा सकते हैं.
टपोरी की पहचान और अन्य नाम
इस पौधे को टपोरी के अलावा गोल्डन बॉटल ब्रश या टेबल कामिनी के नाम से भी जाना जाता है. इसके फूल बॉटल ब्रश जैसे दिखते हैं और इनमें हल्की-हल्की खुशबू भी होती है. यह एक सदाबहार झाड़ीदार पौधा है, जो पूरे साल हरा-भरा रहता है और आपके घर या बगीचे की शोभा बढ़ाता है. इसकी चमकीली रंगत और अनोखे फूल इसे और भी खास बनाते हैं.
देखरेख और लगाना बेहद आसान
टपोरी पौधा इनडोर और आउटडोर, दोनों जगहों पर आसानी से लगाया जा सकता है. इसके फूलों में अमृत होता है, जिससे यह पक्षियों को भी आकर्षित करता है. इसके तने पतले होते हैं, जो देखने में बहुत सुंदर लगते हैं.
सर्दियों में इस पौधे को दिन में दो बार पानी देने की ज़रूरत होती है, बाकी समय यह सामान्य देखभाल में भी आसानी से पनपता है.
[ad_2]
Source link