Home Health सिर्फ तंबाकू ही नहीं, ये अनदेखी बीमारी भी बन सकती है कैंसर का कारण, लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं इलाज

सिर्फ तंबाकू ही नहीं, ये अनदेखी बीमारी भी बन सकती है कैंसर का कारण, लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं इलाज

0
सिर्फ तंबाकू ही नहीं, ये अनदेखी बीमारी भी बन सकती है कैंसर का कारण, लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं इलाज

[ad_1]

Last Updated:

अक्सर लोगों को ये भ्रम होता है कि सिर्फ तंबाकू खाने से कैंसर होता है. लेकिन आपको बता दें कि तंबाकू ही नहीं, एक और बड़ा कारण है कैंसर होने का. इसको लेकर डॉक्टर ने खुद सलाह दी है.

X

तंबाकू

तंबाकू नहीं, ये छाला बन सकता है कैंसर

हाइलाइट्स

  • मुंह में लंबे समय तक रहने वाला छाला कैंसर का कारण बन सकता है.
  • तंबाकू सेवन से मुंह कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं.
  • तंबाकू सेवन करने वालों में 90% मुंह कैंसर के रोगी हैं.

जोधपुर:- अक्सर लोगों को लगता है कि तंबाकू खाने से ही कैंसर होता है. मगर जोधपुर के जाने-माने दन्त चिकित्सक वीडी जोशी ने इस बात का दावा किया है कि लंबे समय तक मुंह में जलने वाला छाला भी एक ना एक दिन कैंसर का कारण बन सकता है. इनके इस दावे के पीछे जब लोकल 18 की टीम ने पड़ताल की, तो पता लगा कि लंबे समय तक मुंह में रहने वाले छाले इसलिए कैंसर का कारण बनते हैं, क्योंकि लोग उनको अवॉइड कर देते हैं.

ऐसे में वीडी जोशी ने इसको लेकर एक दवा भी बनाई, जो इन छालों के लिए काफी इफेक्टिव भी हुई और लोगों को ठीक करने का काम भी वीडी जोशी ने किया. अब तक 10,000 से अधिक लोगों को कैंसर के मुंह से खींचकर बाहर निकालकर लाने का काम वीडी जोशी और उनके बेटे आशीष जोशी कर चुके हैं और लोगों से ये अपील भी करते हैं कि वह इन छालों को मामूली समझकर नजर अंदाज नहीं करें. अगर लंबे समय तक छाला मुंह में रहे, तो चिकित्सक के पास जाकर तुरंत प्रभाव से इलाज करवाएं.

एक दशक में मामले भी दोगुना
पश्चिमी राजस्थान में कैंसर बढ़ने का एक बड़ा कारण तंबाकू है. पिछले एक दशक में मामले भी दोगुना तक हुए हैं. खतरे की बात यह है कि तंबाकू अपनाने की उम्र भी घट गई है. विशेषज्ञ बताते हैं कि अब 12 से 15 साल के किशोर भी धूम्रपान और पान मसाले का सेवन कर रहे हैं. इसी कारण खतरा भी उतना ही बढ़ गया है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर देखते हैं कि तंबाकू कैसे जिंदगियों पर भारी पड़ रहा है.

मुंह का छाला ठीक नहीं हो रहा, तो अलर्ट रहें
पुरुषों के साथ महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं. उनके मुंह का छाला इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है, तो इसमें अलर्ट होने की जरूरत है. शुरुआती प्रथम या दूसरे चरण में ही डायग्नोस होता है, तो उपचार के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो सकता है.

मुंह कैंसर के रोगी 90 प्रतिशत तंबाकू सेवनकर्ता
मुंह कैंसर के रोगियों में 90 प्रतिशत ऐसे हैं, जो किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. चिकित्सक जब उनकी हिस्ट्री देखते हैं, तो इस बारे में पुष्टि होती है. मुंह के साथ गले और लंग्स का कैंसर भी तंबाकू सेवन से ही होता है. ब्लैडर कैंसर के लक्षण भी दिखने लगते हैं.

तुरंत अस्पताल पहुंचे, तो ही राहत
डॉ. वीडी जोशी ने लोकल 18 को बताया कि तंबाकू से मुंह का कैंसर काफी हद तक सामान्य है. मुंह में छाला, जीभ में घाव होना या खाना निगलने में परेशानी होती है, तो तुरंत जांच करवानी चाहिए. युवा भी इस रोग की चपेट में आ रहे हैं. तंबाकू का सेवन कम से कम करें, तो ही बचाव का तरीका है. यदि कैंसर हो भी जाता है, तो हार मानने की जरूरत नहीं है.

हर चौथा व्यक्ति तंबाकू का कर रहा सेवन
राजस्थान में डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार, एक रिपोर्ट के मुताबिक हर चौथा व्यक्ति यानि करीब 27 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. इनमें से 13 प्रतिशत धूम्रपान और 14 प्रतिशत लोग तंबाकू चबाते हैं, यही कैंसर का बड़ा कारण भी है। सर्वे के अनुसार, 74.3 प्रतिशत किशोर और किशोरियों ने तंबाकू और अन्य संबंधित उत्पादों के प्रचार-प्रसार को देखा है. 15.6 प्रतिशत किशोर और किशोरियों को ई-सिगरेट के बारे के में जानकारी है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

तंबाकू ही नहीं, ये बीमारी भी बन सकता है कैंसर का संकेत, नहीं करें नजरअंदाज

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link