Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसिर्फ ₹5999 में 17 हजार का Smart TV, अमेजन सेल में सबसे...

सिर्फ ₹5999 में 17 हजार का Smart TV, अमेजन सेल में सबसे सस्ते मिल रहे ये पांच 32 इंच मॉडल


Smart TV खरीदने का प्लान है, तो अमेजन सेल में आपका सपना पूरा हो सकता है। वैसे तो Amazon Great Indian Festival सेल में ढेरों टीवी मॉडल सस्ते दाम में मिल रहे हैं लेकिन यहां हम अमेजन पर मिल रहे सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में आपको बता रहे हैं। अगर आप नए टीवी में अपग्रेड करना चाहते हैं लेकिन बजट टाइट है, तो यह टीवी डील आपके लिए पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। लिस्ट में हमने 32 इंच मॉडल को शामिल किया है…

VW 32 inches Linux Series Frameless HD Ready Smart LED TV VW32C2 (Black) 

इस टीवी की एमआरपी 16,999 रुपये है लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में यह टीवी 56 फीसदी छूट के साथ मात्र 7,499 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1,500 रुपये तक छूट का लाभ लिया जा सकता, जिसके बाद टीवी की प्रभावी 5,999 रुपये रह जाएगी। यह 32 इंच डिस्प्ले वाला एचडी रेडी स्मार्ट टीवी है। यह Linux बेस्ड टीवी ओएस पर काम करता है और 20W सराउंड साउंड के साथ आता है। यह फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो समेत  ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

VW 32 inches Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV VW32S (Black)

इस टीवी की एमआरपी 16,999 रुपये है लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में यह टीवी 58 फीसदी छूट के साथ मात्र 7,199 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 750 रुपये तक छूट का लाभ लिया जा सकता, जिसके बाद टीवी की प्रभावी 6,449 रुपये रह जाएगी। यह 32 इंच डिस्प्ले वाला एचडी रेडी स्मार्ट टीवी है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है और 20W सराउंड साउंड के साथ आता है। यह फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो समेत  ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

आ गए ट्रांसपेरेंट डिजाइन और 40 घंटे तक चलने वाले पांच ईयरबड्स, कीमत ₹899 से शुरू

Karbonn 32 inches Kohinoor Bezel-Less Series HD Ready Smart LED TV KJW32SKHD (Phantom Black)

इस टीवी की एमआरपी 18,999 रुपये है लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में यह टीवी 61 फीसदी छूट के साथ मात्र 7,499 रुपये में मिल रहा है। यह 32 इंच डिस्प्ले वाला एचडी रेडी स्मार्ट टीवी है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है और 20W सराउंड साउंड के साथ आता है। इसमें भी बेजललेस डिजाइन मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो समेत  ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें बिल्ट-इन ऐप स्टोर, हॉट-की के साथ रिमोट और स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

iFFALCON 32 inches Bezel-Less S Series HD Ready Smart Android LED TV iFF32S53

इस टीवी की एमआरपी 19,999 रुपये है लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में यह टीवी 57 फीसदी छूट के साथ मात्र 8,499 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 750 रुपये तक छूट का लाभ लिया जा सकता, जिसके बाद टीवी की प्रभावी 7,449 रुपये रह जाएगी। यह 32 इंच डिस्प्ले वाला एचडी रेडी स्मार्ट टीवी है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है और इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W साउंड मिलता है। यह बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो समेत ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसके रिमोट में कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म के डेडिकेटेड बटन मिलते हैं।

₹35000 सस्ता मिल रहा 65 इंच Smart TV, इसमें लगा है DJ वाला साउंड सिस्टम, 4 बेस्ट डील

Westinghouse 32 inches W2 Series HD Ready Certified Android LED TV WH32HX41 (Black)

इस टीवी की एमआरपी 17,999 रुपये है लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में यह टीवी 50 फीसदी छूट के साथ मात्र 8,999 रुपये में मिल रहा है। यह 32 इंच डिस्प्ले वाला एचडी रेडी स्मार्ट टीवी है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है और 36W साउंड के साथ आता है। यह बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो समेत  ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments