Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeBusinessसिर्फ 2 दिन का रिटर्न 10%, दिसंबर में निवेशकों को मालामाल कर...

सिर्फ 2 दिन का रिटर्न 10%, दिसंबर में निवेशकों को मालामाल कर रहा ये स्टॉक


ऐप पर पढ़ें

भले ही शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल हो लेकिन होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी Singer India के स्टॉक में तेजी का दौर है। इस स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि शेयर बाजार के बिग बुल रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Singer India भी शामिल है।

कितना है शेयर भाव: सप्ताह की शुरुआत से Singer India के शेयर में जोरदार खरीदारी हो रही है। इस वजह से शेयर सोमवार और मंगलवार को अपर सर्किट पर रहा। मंगलवार को बीएसई पर Singer India का शेयर 4.98% बढ़कर ₹86.35 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹463.83 करोड़ था। सोमवार को कंपनी के शेयर ने 5% के ऊपरी सर्किट को छू लिया और ₹82.25 पर बंद हुआ था। 

क्यों आई तेजी: Singer India के बोर्ड द्वारा अलग-अलग निवेशकों को तरजीही आधार पर 56.83 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी गई है। इसके बाद से ही शेयर को बूस्ट मिल रहा है। बता दें कि डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स कंपनी के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार हैं।

दिसंबर में शानदार परफॉर्मेंस: दिसंबर में अब तक कंपनी के स्टॉक ने लगभग 22% रिटर्न दिया है। यह कंपनी के निवेशकों के लिए बेहतर महीना साबित होता दिख रहा है। इस साल अब तक, Singer India के शेयरों में 40% से अधिक का उछाल आया है। जबकि एक साल में शेयर करीब 37 फीसदी उछल चुका है।

रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी: 30 सितंबर, 2022 तक, कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर समूह की कंपनी में 35.31% हिस्सेदारी है, जबकि 64.69% हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों की है। सार्वजनिक शेयरधारकों में, रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 42,50,000 इक्विटी शेयर या 7.91% की बड़ी हिस्सेदारी है। सितंबर तिमाही में रेखा के पोर्टफोलियो में सिंगर इंडिया का शेयर शामिल हुआ है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक 20 दिसंबर तक सिंगर इंडिया में रेखा की शेयरधारिता का मूल्य लगभग ₹37 करोड़ था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments