Home Health सिर्फ 2 महीने मिलता है ये फल; कैंसर, शुगर, गठिया, ब्लड प्रेशर, पेट रोग से परेशान लोगों के लिए वरदान!

सिर्फ 2 महीने मिलता है ये फल; कैंसर, शुगर, गठिया, ब्लड प्रेशर, पेट रोग से परेशान लोगों के लिए वरदान!

0
सिर्फ 2 महीने मिलता है ये फल; कैंसर, शुगर, गठिया, ब्लड प्रेशर, पेट रोग से परेशान लोगों के लिए वरदान!

[ad_1]

आकाश कुमार/जमशेदपुर. यूं तो सीजन के अनुसार बाजार में तमाम फल आते हैं और लोग स्वाद से उनका सेवन भी करते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे फल भी होते हैं, जिनके औषधीय गुणों की हमें जानकारी नहीं हो पाती और हम उन्हें सीजन का फल ही समझते रहते हैं. ऐसा ही एक फल है रसभरी, जिसे अंग्रेजी में गोल्डन बेरी भी कहा जाता है.

यह फल साल में सिर्फ दो महीने के लिए ही मिलता है. फरवरी से मार्च तक में मिलने वाले इस फल को लोग खाना खूब पसंद करते हैं. इसका खट्टा-मीठा स्वाद बच्चों को भी खूब पसंद है. Local 18 को दुकान के संचालक सूरी प्रसाद ने बताया कि यह रसभरी पटारी फल है. इस फल का फरवरी और मार्च का सीजन रहता है. यह फल जमशेदपुर में खासतौर से बिहार से आता है. 200 रुपये किलो में बिक रहा है.

इस फल में औषधीय गुण
जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल के जनरल फिजिशियन सतोष कुमार ने Local 18 को बताया कि रसभरी फल खाने से चेहरे पर निखार आता है और यह पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है. इसमें फाइबर, विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होता है. यह मधुमेह, कैंसर, गठिया और मोटापा जैसी बीमारियों को दूर रखता है. इसके अलावा इस फल के सेवन से बुढ़ापा भी दूर भागता है. यह फल इम्यूनिटी भी बढ़ाता है. इस फल में पोलिफेनॉल्स और केरोटेनियड्स होता है जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इसमें विटामिन ए और सी होता है, जिसे आंखों की रोशनी सही रहती है. इसके अलावा यह सर्दी और फ्लू से भी बचाता है.

यहां मिल रहा ये फल
रसभरी खाने आए शंकर जी ने Local 18 को बताया कि रसभरी उनका फेवरेट फल है और साल के पूरे 2 महीने वह हर दिन रसभरी जरूर खाने के लिए आते हैं. अगर आप भी रसभरी का स्वाद लेना चाहते हैं तो जमशेदपुर के बिष्टुपुर फल मार्केट आकर जरूर खा सकते हैं. यहां कई दुकानों में यह फल इन दिनों खूब बिक रहा है.

Tags: Fruits, Health benefit, Jamshedpur news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link