Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeLife Styleसिर्फ 5 रुपये में खाएं कचोड़ी-समोसा या आलू बड़ा, इस दुकान पर...

सिर्फ 5 रुपये में खाएं कचोड़ी-समोसा या आलू बड़ा, इस दुकान पर मिलता है सबसे सस्ता नाश्ता


अभिलाष मिश्रा/इंदौर. क्या आप जानते हैं कि इंदौर में सबसे सस्ती नाश्ते की दुकान कहां है. अगर नहीं तो आपको बता दें कि इंदौर में जैन श्री नाश्ता कॉर्नर की दुकान पर सबसे सस्ता नाश्ता मिलता है. जहां मात्र ₹5 में कचोरी , समोसा और आलू बड़ा मिलता है. जिसे खाने के लिए सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ दुकान में लगी रहती है.

बता दें कि कम रेट के साथ-साथ यहां की हिंग कचोरी, समोसा, आलू बड़ा का स्वादिष्ट स्वाद भी लोगों को काफी पसंद आता है. दुकान के संचालक गौतम जैन ने कहा,  ‘मैं 2007 से ही ₹5 में कचोरी समोसा और आलू बड़ा खिला रहा हूं.जिसका रेट अब तक नहीं बढ़ा. मैं ₹5 में स्वादिष्ट नाश्ता कराता हूं पर जितने भी पैसे मिलते हैं मैं उन पैसों से संतुष्ट हूं. मेरा भी काम चल रहा है और ग्राहकों का काम भी चल रहा है’.

मज़ा आ गया…
दुकान के नियमित ग्राहक नितेश शर्मा ने कहा, ‘मैं इस दुकान का नियमित ग्राहक हूं. मैं मार्केटिंग का काम करता हूं. इसलिए जब भी इस रास्ते से निकलता हूं. यहां की कचोड़ी का लुत्फ जरूर उठाता हूं. इस दुकान में मात्र ₹5 में जो कचोरी मिलती है उसमें हींग का स्वादिष्ट स्वाद रहता है. इसके अलावा कचोरी में प्रयोग किया जाने वाला मसाला भी बहुत ही बेहतरीन रहता है. जिसे खाकर मजा आ जाता है.

 लाजवाब है स्वाद
इसी दुकान के एक और नियमित ग्राहक राजेश जैन ने बताया कि जो बात दूसरी दुकानों पर मिलने वाली 15 और 20 रुपये की कचौड़ी में नहीं होती. वह बात इस दुकान की मात्र ₹5 में मिलने वाली कचोड़ी में रहती है. कचोड़ी के अलावा यहां का समोसा और आलू बड़ा भी काफी लाजवाब है. मुझे इस दुकान में आते हुए लगभग 12 वर्ष से अधिक का समय हो गया है.

ये है दुकान का पता
बता दें कि इस दुकान का रेट और स्वाद दोनों ही लाजवाब है यही कारण है कि दुकान में सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रहती है. दुकान के खुलने का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक है. दुकान का पता रणजीत हनुमान मंदिर के पास है

Tags: Food 18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments