[ad_1]
हाइलाइट्स
गंजेपन को दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया अपनाई जाती है.
डोनर एरिया में बाल न होने पर हेयर ट्रांसप्लांट करना संभव नहीं होता है.
All About Hair Transplant: लोगों की पर्सनैलिटी बेहतर बनाने के लिए बालों का अहम योगदान होता है. सिर पर बाल कम होने से लुक खराब हो जाता है. ऐसी कंडीशन में लोग हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करवाना पसंद करते हैं. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें सिर के अन्य हिस्सों से बाल निकालकर गंजेपन वाली जगह पर ट्रांसप्लांट कर दिए जाते हैं. तमाम कारणों की वजह से कुछ लोगों का सिर बेहद कम उम्र में ही पूरी तरह गंजा हो जाता है और उनके सिर पर एक भी बाल नहीं बचता. क्या ऐसी कंडीशन में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया जा सकता है? इस बारे में हकीकत कॉस्मेटिक सर्जन से जान लेते हैं.
क्या गंजे सिर पर हो सकता है हेयर ट्रांसप्लांट?
नई दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट करने के लिए आमतौर पर सिर के साइड वाले हिस्से से हेयर फॉलिकल्स निकाले जाते हैं और गंजेपन वाली जगह पर प्रत्यारोपित कर दिए जाते हैं. अगर किसी का सिर पूरी तरह गंजा है, तो उस पर हेयर ट्रांसप्लांट करना मुश्किल होता है, क्योंकि गंजे सिर पर ट्रांसप्लांट के लिए बहुत बालों की जरूरत होती है. अगर ऐसी कंडीशन में भी कोई हेयर ट्रांसप्लांट कराना चाहता है, तो चेस्ट या शरीर के अन्य हिस्सों से हेयर फॉलिकल्स निकालकर सिर पर हेयर लाइन बना दी जाती है. इससे ऐसा लगता है कि सिर पर पूरे बाल हैं, लेकिन बाल सिर के आसपास होते हैं और बीच का एरिया खाली होता है. हालांकि सभी के लिए ऐसा करना भी संभव नहीं होता.
इस कंडीशन में हेयर ट्रांसप्लांट करना नामुमकिन
डॉ. रमन शर्मा कहते हैं कुछ लोगों के डोनर एरिया में भी बाल नहीं होते, ऐसी कंडीशन में उनका हेयर ट्रांसप्लांट करना पॉसिबल नहीं होता है. हेयर ट्रांसप्लांट के लिए किसी भी दूसरे व्यक्ति के बाल नहीं लिए जा सकते. ऐसे लोगों के लिए विग या हेयर टैटू बनवाना सबसे बढ़िया ऑप्शन रहता है. आप कॉस्मेटिक सर्जन से मिलकर अपने लिए अच्छी विग लगवा सकते हैं, जिससे आपका लुक बेहतर हो सके. हालांकि विग परमानेंट नहीं होती और हर 3 महीने पर उसे रिप्लेस करवाना चाहिए. हेयर टैटू से दूर से ऐसा लगता है, जैसे सिर पर बाल हों. टैटू और विग का सहारा लेकर गंजेपन से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में खूब खाएं अंडे, नहीं पड़ेंगे ठंडे ! जानें कैसे कमाल कर सकता है एग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 14:00 IST
[ad_2]
Source link