
[ad_1]
CISCE Board Exam 2023 : काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्णता के प्रतिशत में बदलाव किया है। सीआईएससीई के दसवीं में अब 33 फीसदी उत्तीर्णता रहेगी। वहीं 12वीं में उत्तीर्णता का प्रतिशत 35 कर दिया गया है। पहले दसवीं में उत्तीर्णता 35 फीसदी और 12वीं में 40 फीसदी थी।
बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है। बोर्ड कि मानें तो कोरोना के कारण दो वर्षों तक बोर्ड परीक्षा नहीं ली जा सकी थी। कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड के परीक्षा पैटर्न में भी पिछले साल बदलाव हुआ था। इस बार उत्तीर्णता प्रतिशत छात्र वाकिफ रहे इसके लिए यह जानकारी दी गई है। बोर्ड परीक्षा के अलावा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा और दसवीं और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन में भी उत्तीर्णता का प्रतिशत यही रहेगा।
[ad_2]
Source link