ऐप पर पढ़ें
CIP Recruitment Exam in Ranchi: केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में तीसरे और चौथे ग्रेड में नियुक्ति के लिए सीबीटी मोड में टेस्ट का आयोजन रविवार को किया गया था। 1048 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरे राज्य से अभ्यर्थी पहुंचे थे। बूटी मोड के पास चौधरी पेट्रोल पंप के समीप स्थित शिवा इन्फोटेक में अभ्यर्थियों का टेस्ट सेंटर था। अधिकांश अभ्यर्थी टेस्ट देने बैठ गए थे। लेकिन, वहां उन्हें टेक्निकल प्रॉब्लम बताकर परीक्षा कैंसिल होने की सूचना दी गई।
सूचना की प्रति अभ्यर्थियों के ध्यानार्थ बाहर लगा दी गई। वहीं, सेंटर प्रबंधन की ओर से कंप्यूटर बंद कर परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थियों को बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा को देखते हुए सेंटर ऑब्जर्वर डॉ सुरेंद्र पलिवाल और डॉ अविनाश शर्मा ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की। करीब एक घंटे तक हंगामा करने और प्रबंधन द्वारा परीक्षा पूरी तरह रद्द करने के आश्वासन के बाद वे शांत हुए।
वेबसाइट पर मिलेगी अगली तिथि की जानकारी
इधर, सीआईपी के निदेशक डॉ बासुदेव दास ने कहा कि 1048 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। परीक्षा को टेक्निकल कारणों से रद्द किया गया है। परीक्षा की अगली तिथि सीआईपी की वेबसाइट पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कितने अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे, इसकी जानकारी नहीं है।