Home National सीटीईटी के कैसे तय होते हैं पासिंग मार्क्स, किस आधार पर होती है मार्किंग?

सीटीईटी के कैसे तय होते हैं पासिंग मार्क्स, किस आधार पर होती है मार्किंग?

0
सीटीईटी के कैसे तय होते हैं पासिंग मार्क्स, किस आधार पर होती है मार्किंग?

[ad_1]

CTET 2023 Passing Marks: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का आंसर की जल्द ही जारी होने वाली है. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. CTET की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है, जो प्राइमरी लेवल (कक्षा 1 से 5) और अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा 6 से 8) के लिए टीचर बनना चाहते हैं. इसे क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को CTET पासिंग मार्क्स लाने होंगे. CTET की परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाती है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CTET परीक्षा की परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 20 अगस्त को देशभर के 136 शहरों में 3121 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CTET 2023 की परीक्षा में 29 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें से 80% से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल हुए थे.

कैटेगरी वाइज CTET के लिए हो सकते हैं पासिंग मार्क्स
CTET के लिए पासिंग मार्क्स एक निश्चित लेवल की योग्यता और एफिशिएंसी पर निर्धारित हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे. यहां कैटेगरी वाइज CTET के लिए न्यूनतम योग्यता देख सकते हैं.

कैटेगरी न्यूनतम योग्यता अंक पासिंग मार्क्स
सामान्य 60% 150 में से 90
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी 55% 150 में से 82.50

NCTE के नोटिफिकेशन संख्या 76-4/2010/एनसीटीई/एकेड दिनांक 11.02.2011 के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने TET की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, उन्हें पास माना जाएगा.

CTET 2023 पासिंग मार्क्स में ये हैं फैक्टर
CBSE बोर्ड कई फैक्टरों के आधार पर CTET के लिए कट-ऑफ मार्क्स तय करता है. CTET पास करने के लिए जिन फैक्टरों पर विचार किया जाता है, वे नीचे दिए गए हैं.
CTET में शामिल हुए कुल उम्मीदवारों की संख्या
पेपर का कठिनाई का लेवल
कैटेगरी वाइज उम्मीदवारों की संख्या
CTET परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 में सिक्योर मार्क्स

ये भी पढ़ें…
बिहार शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना, कल तक कर लें ये काम
इसरो में 10वीं पास की नौकरी में कितनी मिलती है सैलरी, कैसे होता है सेलेक्शन?

Tags: Answer Keys, Ctet, CTET exam

[ad_2]

Source link