ऐप पर पढ़ें
बार-बार रीचार्ज के झंझट से छुट्टी चाहते हैं तो ढेरों लॉन्ग-टर्म प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिलता है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) तीनों ही कंपनी कई लॉन्ग टर्म या एनुअल प्लान्स ऑफर करती हैं लेकिन रोज 2GB डाटा की जरूरत वाले यूजर्स के लिए Vi का प्लान बेस्ट है। हम बेस्ट Vi रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके साथ आज 75GB फ्री डाटा अलग से मिल रहा है।
वोडाफोन-आइडिया का सबसे महंगा प्लान 3099 रुपये कीमत का है लेकिन यह प्लान पूरे साल की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कि इससे एक बार रीचार्ज करने के बाद सीधे अगले साल दूसरा रीचार्ज करवाने का नंबर आएगा। आप जरूर जानना चाहेंगे कि इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स क्या हैं। उससे पहले बता दें कि इसके साथ OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
केवल 149 रुपये वाले रीचार्ज में SonyLIV और 14 अन्य OTT सब्सक्रिप्शंस फ्री, कमाल के फायदे
3,099 रुपये कीमत वाले प्लान के फायदे
Vi सिम इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए 3,099 रुपये कीमत वाला प्लान इन दिनों खास ऑफर के चलते आज 75GB एक्सट्रा डाटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के अलावा रोज 2GB डाटा मिलता है। रोज 100 SMS ऑफर करने वाला यह प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प भी देता है। अन्य फायदों की बात करें तो इसके साथ 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन दिया गया है।
वीकेंड डाटा रोलओवर का फायदा भी
आपको बता दें, Vi देश की अकेली कंपनी है, जो प्रीपेड प्लान्स के साथ डाटा रोलओवर की सुविधा दे रही है। वीकेंड डाटा रोलओवर विकल्प के साथ अगर यूजर्स का डेली डाटा खत्म नहीं हुआ और बच गया है, तो वीकेंड पर शनिवार-रविवार को यह डाटा एकसाथ मिल जाएगा। यूजर्स डाटा डिलाइट के साथ हर महीने Vi App में जाकर या फिर 121249 डायल करते हुए, 2GB तक डाटा क्लेम भी कर सकते हैं। प्लान Vi Movies & TV VIP ऐक्सेस भी देता है।
रीचार्ज करने से पहले बस इतना करें, सैकड़ों रुपये की बचत कर सकेंगे आप
रातभर मिलता है अनलिमिटेड 4G डाटा
वोडाफोन-आइडिया की ओर से ऑफर किए जा रहे ‘Hero Unlimited’ प्लान्स के साथ यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 3,099 रुपये वाला प्लान भी Hero Unlimited का हिस्सा है और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के या फिर डेली डाटा में से खर्च हुए, रातभर जितना मर्जी डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, अगर आपकी जरूरत 1.5GB डेली डाटा की है तो 2,899 रुपये वाले प्लान से भी रीचार्ज कर सकते हैं।