Home Tech & Gadget सीधे ₹18000 सस्ता हुआ OnePlus का धांसू 5G फोन, 55 हजार में हुआ था लॉन्च

सीधे ₹18000 सस्ता हुआ OnePlus का धांसू 5G फोन, 55 हजार में हुआ था लॉन्च

0
सीधे ₹18000 सस्ता हुआ OnePlus का धांसू 5G फोन, 55 हजार में हुआ था लॉन्च

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

OnePlus लवर्स के लिए अच्छी खबर है। 55 हजार रुपये कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस का एक पावरफुल स्मार्टफोन अब पूरे 18 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। नए मॉडल आने के बाद, कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती कर दी है, जिससे यह अब कई लोगों के बजट में आ गया है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 9 5G की। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी इसकी कीमत में करीब दो बार कटौती कर चुकी है। अगर आप भी वनप्लस फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट टाइट है, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इतना सस्ता कहां मिल रहा है यह फोन और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ…

लॉन्च प्राइस से ₹18,000 कम में मिल रहा फोन

बता दें कि वनप्लस ने रैम और स्टोरेज के हिसाब से OnePlus 9 5G  को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये थी। लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस समय इसका टॉप 12GB रैम वेरिएंट मात्र 36,999 रुपये में मिल रहा है यानी यह फोन अब अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 18,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। है ना कमाल की डील! यह ऑफर फोन के Astral Black कलर वेरिएंट पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दे रहा है लेकिन फोन पर कई सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं जिनका लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

पूरे ₹27000 सस्ता मिल रहा लाख रुपये का Apple MacBook, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक

चलिए अब जानते हैं OnePlus 9 5G में क्या क्या खास मिलता है:

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम

वनप्लस 9 5G में 6.55 इंच की फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रिनो 660 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट – 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट ऑफर केवल 12GB रैम वेरिएंट पर ही मिल रहा है।

दमदार बैटरी और कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फ और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। कैमरा फीचर्स में हैसलब्लैड कलर कैलिब्रेशन, डुअल-एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा शामिल हैं। फोन 65W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी से लैस है। फोन के अन्य खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर, डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं।

[ad_2]

Source link