हाइलाइट्स
अगर सीने में एंजाइना है यानी नॉर्मल पेन है तो यह बहुत तेजी से तीखा दर्द के रूप में आता है लेकिन बैठने से ठीक हो जाता है.
कुछ लोगों में दर्द नहीं भी हो सकता है. उन्हें बिना दर्द हुए ही हार्ट अटैक आ जाता है.
Dr Nityanand Tripathy Explain heartburn vs heart attack: छाती में सामान्य दर्द और एसिडिटी के दर्द के बीच अंतर करना सबके बस की बात नहीं है. आमलोगों में शायद ही किसी को यह बात पता हो. आमतौर पर लोग इस मामले में कंफ्यूज रहते हैं. कभी एसिडिटी के दर्द को चेस्ट पेन समझ बैठते हैं या कभी चेस्ट पेन को एसिडिटी समझ लिया जाता है. वैसे जब किसी को हार्ट अटैक आने वाला होता है तो धीरे-धीरे बहुत तेज दर्द होता है, इसलिए लोग समझते हैं कि या नॉर्मल दर्द है जो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा लेकिन यह सबसे बड़ी गलती है. हालांकि कुछ लोगों में बिना चेस्ट पेन के भी हार्ट अटैक आ जाता है.
फोर्टिस अस्पताल नई दिल्ली में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर वरिष्ठ कर्डियोलॉजिस्ट और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट डॉ नित्यानंद त्रिपाठी कहते हैं, सीने में सभी तरह के दर्द हार्ट अटैक नहीं हो सकते लेकिन दर्द किस वजह से हो रहा है, इसके लिए डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. ईसीजी या कुछ अन्य टेस्ट से पता चलेगा कि सीने का दर्द हार्ट अटैक से संबंधित है या नहीं.
हार्ट अटैक के दर्द और सामान्य दर्द में अंतर
इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी कहते हैं, “अगर सीने में एंजाइना है यानी नॉर्मल पेन है तो यह बहुत तेजी से तीखा दर्द के रूप में आता है लेकिन बैठने से ठीक हो जाता है. इसके साथ ही यह दर्द बहुत ज्यादा देर तक नहीं रहता और खड़े होने पर या चलने पर यह बढ़ जाता है लेकिन आराम करने पर कम हो जाता है. इसके अलावा खाना खाने से या कोल्ड वेदर में चलने से भी यह दर्द बढ़ जाता है. लेकिन फिर बैठने से या आराम करने से यह दर्द ठीक भी हो जाता है. दूसरी तरफ हार्ट अटैक वाला दर्द एकदम अलग है. जब हार्ट अटैक वाला सीने में दर्द होता है तो लगातार दर्द होता है. कुछ मामलों में तो दर्द आधे घंटे से ज्यादा देर तक टिक सकता है. हार्ट अटैक के दर्द के साथ ही कुछ और लक्षण शरीर में शुरू हो जाते हैं. इनमें कुछ लोगों को जबड़े में दर्द होता है तो कुछ लोगों को हाथ में दर्द होता है. इसके अलावा हार्ट अटैक के बाद भी अलग-अलग लोगों में अलग-अलग तरह के लक्षण दिखते हैं. यहां तक कि कुछ लोगों को पेट के उपरी हिस्से में भी दर्द हो सकता है. उसे ऐसा लगता है कि यह गैस का दर्द है लेकिन हार्ट अटैक वाले दर्द में देर तक दर्द होना सबसे मजबूत संकेत है.”
क्या सभी लोगों में हार्ट अटैक से पहले दर्द होता है
डॉ नित्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि कुछ लोगों में दर्द नहीं भी हो सकता है. उन्हें बिना दर्द हुए ही हार्ट अटैक आ जाता है. हालांकि कुछ अन्य तरह के लक्षण दिखते हैं. ऐसे लोगों में सांस फूलने लगता है या उन्हें लगता है कि पेट में गैस भर गई है या ब्लॉटिंग है. इन स्थितियों में भी हार्ट अटैक आ सकता है. डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि इसलिए किसी भी तरह का दर्द हो उन्हें ईसीजी, कोलेस्ट्रॉल लेवल, टीएमटी जरूर कराने चाहिए. अगर ईसीजी से पता नहीं चलता है तो अन्य टेस्ट कराए जाते हैं.
शुगर, बीपी के मरीजों को दिक्कत
जो लोग डायबेटिक हैं, स्मोकर हैं जिनका बीपी बढ़ा हुआ है, उनमें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है. उनमें ऐसा भी हो सकता है कि एटाइपिकल चेस्ट पेन हो. यानी सामान्य दर्द से अलग तरह का दर्द हो. इसमें मरीज को हो सकता है कि बैठे-बैठे दर्द उठ जाए या खाना खाने के बाद थोड़ा दर्द हो. ऐसे लोगों को ईसीजी, इको और टीएमटी कराना चाहिए. इससे पता चलेगा कि हार्ट अटैक हुआ या नहीं या आर्टरी में ब्लॉकेज है तो कितना है. अगर मरीज को हार्ट अटैक हुआ और धीरे-धीरे सही हो गया लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं गया तो बीमारी कम नहीं होती बल्कि उस स्थिति में ऐसे मरीजों में सडेन डेथ की आशंका ज्यादा हो जाती है. यह किसी भी मरीज के साथ हो सकता है. इसलिए छाती में लगातार दर्द होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Heart attack, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 05:40 IST