
[ad_1]
CBSE 12th Date sheet 2023 : सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट की घोषणा करते हुए गुरुवार को कहा कि आमतौर पर दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। केंद्रीय बोर्ड ने कहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन ( JEE Main 2023 ) , नीट ( NEET 2023 ) ओर सीयूईटी यूजी ( CUET UG 2023 ) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है।
सीबीएसई ने पहले एनटीए वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर चुका है। जेईई मेन 2023 दो बार आयोजित किया जाएगा। सत्र 1 जनवरी का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, और 31 (आरक्षित तिथियां: 1 फरवरी, 2, 3) और सत्र 2 का आयोजन अप्रैल 6, 8, 10, 11, 12 (आरक्षित तिथियां: अप्रैल 13 व 15) को होगा।
जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 6 अप्रैल से होगा। सीबीएसई की परीक्षाएं हालांकि एक दिन पहले 5 अप्रैल को ही खत्म होंगी लेकिन अधिकांश 12वीं साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के एग्जाम 23 मार्च को कंप्यूटर साइंस के पेपर के साथ ही खत्म हो जाएंगे। ऐसे में तैयारी करने के लिए काफी दिनों का समय मिल जाएगा।
– एमबीबीएस व बीडीएस समेत मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट 2023 का आयोजन करीब एक माह बाद 7 मई को किया जाएगा।
– विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी 21 मई से 31 मई तक होगी। सभी परीक्षाओं का शेड्यूल पहले जारी होने से स्टूडेंट्स को काफी आसानी होगी। सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल भी क्लैश नहीं हो रहा है।
होली के बाद पड़ा CBSE 12वीं का मैथ्स का पेपर, आर्ट्स स्ट्रीम के पेपरों में अच्छा गैप
कक्षा 12वीं डेटशीट
तारीख विषय
15 फरवरी- उद्यमिता
16 फरवरी- बायोटेक्नोलाजी
20 फरवरी – हिंदी
21 फरवरी- डाटा साइंस
22 फरवरी- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
24 फरवरी- अंग्रेजी
25 फरवरी- मार्केटिंग
27 फरवरी- मल्टीमीडिया
28 फरवरी- रसायन विज्ञान
2 मार्च- भूगोल
3 मार्च- योग
6 मार्च- भौतिक विज्ञान
9 मार्च- लीगल स्टडीज
11 मार्च- गणित
13 मार्च- शारीरिक शिक्षा
16 मार्च – जीव विज्ञान
17 मार्च- अर्थशास्त्र
18 मार्च – पेंटिंग
20 मार्च – राजनीति विज्ञान
21 मार्च- आईटी
23 मार्च- कंप्यूटर साइंस
25 मार्च- बिजनेस स्टडीज
29 मार्च- इतिहास
31 मार्च – अकाउंटेंसी
1 अप्रैल- गृह विज्ञान
3 अप्रैल – समाज शास्त्र
4 अप्रैल – संस्कृत/ उर्दू
5 अप्रैल – मनोविज्ञान
[ad_2]
Source link