Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsसीबीएसई ने यहां के स्कूलों के लिए जारी की 10वीं, 12वीं के...

सीबीएसई ने यहां के स्कूलों के लिए जारी की 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स, डेटशीट भी जल्द होगी जारी


ऐप पर पढ़ें

CBSE Board Exams सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने कुछ जगहों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं। बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम की ये डेट्स उन स्कूलों के लिए जारी की गई हैं, जो शीत जगहों में स्थित हैं। इन स्कूलों के लिए 10वीं, 12वीं के एग्जाम की डेट्स सीबीएसई ने जारी कर दी हैं, जिससे इनके प्रैक्टिकल एग्जाम समय से हो जाएं, क्योंकि जनवरी में यहां विंटर वेकेशन हो जाती हैं, इसलिए पहले ही प्रैक्टिकल एग्जाम ले लिए जाएंगे।

2023-24 के लिए सीबीएसई कक्षा 10, 12 के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्मेंट इन स्कूलों के लिए 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित होंगे। सभी प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर, प्रैक्टिकल टेस्ट पूरी होने की तारीख के बाद अपलोड कर दिए जाएंगे।आपको बता दें कि प्रैक्टिल एग्जाम को लेकर भी बोर्ड ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें ट्रांसपेरेंट असेस्मेंट होना चाहिए   इसके अलावा सीबीएसई एग्जाम की डेटशीट भी जल्द से जल्द जारी की जा सकती है, हालांकि अभी तारीख बताई नहीं  है, लेकिन फरवरी में एग्जाम होने हैं तो बोर्ड नवंबर में डेटशीट जारी कर सकता है।  स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स की डेट्स cbse.gov.in पर जारी की गई है।

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अगले साल से सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, लेकिन 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में साल में दो बार शामिल होना अनिवार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एक बार अवसर मिलने के डर से होने वाले तनाव को घटाने के लिए यह विकल्प पेश किया जा रहा है। प्रधान ने कहा कि हमारी कोशिश है कि 2024 से साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाएं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments