नई दिल्ली. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के उस दावे की पोल खुल गई, जिसे झूठ की बुनियाद पर खड़ा किया गया था. ये एक ऐसा सच है जो आपको भी हैरान कर देगा. सीमा और सचिन मीणा ने कई दिनों से पूरी दुनिया के सामने नेपाल में शादी करने की जानकारी देकर सबको चौंका दिया था. बार-बार वो दावा करते रहे कि 10 मार्च से 17 मार्च तक सीमा हैदर और सचिन मीणा नेपाल में थे और उस दौरान उन्होंने नेपाल के प्राचीन पशुपति नाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. जब उनके इस दावे की पड़ताल करने के लिए न्यूज18 इंडिया की टीम नेपाल पहुंची तो पशुपति नाथ मंदिर के रजिस्टर में कई बार चैक करने के बावजूद भी हमें सचिन और सीमा के नाम की कोई एंट्री नही मिली, जिसमें शादी की जानकारी हो या दोनो के नाम हों.
मंदिर में रिकॉर्ड चैक करने के बाद भी हमें इस नाम से कोई एंट्री नही मिली. सीमा हैदर और सचिन नाम वाले किसी जोड़े की कोई शादी यहां नहीं हुई है. अगर उन्होंने मंदिर के किसी दूसरे प्रांगण में बाहर ही कहीं शादी की है तो उसके बारे में पता लगाया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया कि भारत से कोई पुलिस मंदिर नहीं आई है.
वापस पाकिस्तान जाएगी सीमा
उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल डायरेक्टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी थी कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा. ‘इस मामले में सीमा जेल जा चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. आगे की कार्रवाई जारी है. उसे बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया है, उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है.’ पत्रकारों की तरफ से इसपर पूछा गया कि क्या सीमा हैदर को वापस डिपोर्ट किया जाएगा. इसपर उन्होंने कहा, ‘इसके लिए पहले से कानून तय है. उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.’
नेपाल जानकर पूछताछ नहीं करेगी पुलिस
प्रशांत किशोर ने बताया कि सीमा को लेकर पुलिस का फिलहाल नेपाल जाने का कोई प्लान नहीं है. उसके पाकिस्तानी जासूस होने पर भी यूपी पुलिस के टॉप कॉप की तरफ से ज्यादा कुछ नहीं कहा गया. उन्होंने केवल इतना कहा कि सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. यह मसला दो देशों से जुड़ा हुआ है. जबतक कोई ठोस सबूत ना हो, इस मुद्दे पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
.
Tags: International news, International news in hindi, Seema Haider, World news, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 15:41 IST