Tuesday, April 1, 2025
Google search engine
HomeNationalसीमा हैदर के बदले ISI ने रचा अंजू और नसरुल्ला वाला एपिसोड?...

सीमा हैदर के बदले ISI ने रचा अंजू और नसरुल्ला वाला एपिसोड? इन सवालों में छिपा है राज


ऐप पर पढ़ें

भारत में पाकिस्तान के कराची से 4 बच्चों संग आई सीमा हैदर की कहानी के चर्चे थे तो अब पाकिस्तान में बीते तीन दिनों से अंजू का हल्ला है। पाकिस्तानी मीडिया के जरिए खबर आई कि अंजू नाम की लड़की राजस्थान के भिवाड़ी से खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में पहुंच गई है। दो बच्चों की मां अंजू अपने पति से अमृतसर जाने की बात कहकर निकली थी और फिर लाहौर पहुंचकर परिजनों को बताया कि वह नसरुल्ला से मिलने आई है। कभी दोनों ने प्यार का इजहार किया तो कभी इनकार किया। 

पाकिस्तान में फातिमा बन निकाह करने वाली अंजू पर क्या बोली सीमा हैदर

इस बीच मंगलवार को दोनों ने शादी रचा ली। दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसे प्री-वेडिंग शूट बताया जा रहा है। यह वीडियो भी कोई मामूली नहीं है बल्कि ड्रोन से बनाया गया है और शानदार लोकेशन पर शूटिंग हुई है। ऐसी ही कई वजहें हैं, जिनके चलते अंजू के पाकिस्तान की सीमा पार करना सहज नहीं लग रहा है बल्कि आईएसआई की प्लानिंग लग रही है। ऐसा संदेह कई जानकार जता रहे हैं। अब तक किसी का आधिकारिक बयान इस पर नहीं है, लेकिन जिस तरह प्रोफेशनल वीडियो शूट कराया गया है, वह ना तो अंजू के बस का था और ना ही मामूली सी नौकरी करने वाले नसरुल्ला के बूते की बात है।

ड्रोन से वीडियो और शानदार लोकेशन से बढ़ा संदेह

यही नहीं इस वीडियो के लिए शानदार लोकेशन भी चुनी गई है और दोनों गाड़ियों से वहां पहुंचे हुए हैं। अंजू का आनन-फानन में धर्म परिवर्तन करना और अपना नाम फातिमा रख लेना भी हजम नहीं हो रहा है। खुद मलकंद के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती ने दोनों के निकाह की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि सीमा हैदर के भारत आने और सचिन से रिश्ते के लिए हिंदू बन जाने से पाकिस्तान में एक वर्ग में नाराजगी थी। ऐसे में अंजू की कहानी को आईएसआई ने आगे बढ़ाया ताकि उसे भारत से इंतकाम के तौर पर जनता के बीच पेश किया जा सके।

अचानक ही क्यों अंजू को मिला वीजा, जब सीमा भारत में थी

इस बाता का संदेह इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि फेसबुक पर नसरुल्ला से दोस्ती के बाद ही अंजू पाक का वीजा मांग रही थी। वह करीब डेढ़ साल से इसके लिए चक्कर लगा रही थी, लेकिन जब सीमा हैदर का मामला सामने आया तो उसको तत्काल वीजा मिल गया। फिर उसकी खबर चुपके से पाकिस्तानी मीडिया को लीक करना और कोर्ट जाकर शादी करवाना प्लांटेड ही लगता है। अंजू और नसरुल्ला को जिस तरह 50 से ज्यादा कमांडो दिए गए हैं, वह भी आईएसआई ऐंगल का संदेह पैदा करता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments