Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeNationalसीमा हैदर को अब नहीं भेजेगा सचिन, यह सुनते ही भड़क गया...

सीमा हैदर को अब नहीं भेजेगा सचिन, यह सुनते ही भड़क गया गुलाम, बोला- तुम्हारी बीवी…


ऐप पर पढ़ें

Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर लंबे समय से चर्चाओं में है। उस पर कराची टू नोएडा नामक फिल्म भी बन रही है। इस फिल्म के सिलसिले में सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर को भी सऊदी से बुलाया गया है। हालांकि, वह भारत आएगा या नहीं, इस पर अभी साफ नहीं हो सका। इस बीच, पिछले दिनों सीमा हैदर, सचिन मीणा और गुलाम एक इंटरव्यू में एक साथ शामिल हुए, जिसमें तीनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। जब गुलाम ने सुना कि सीमा हैदर को अब सचिन वापस पाकिस्तान नहीं भेजेगा, तो वह भड़क गया। उसने सचिन से सवाल कर लिया कि आखिर तुम्हारी बीवी कहां चली गई?

‘न्यूज 18’ टीवी चैनल में बात करते हुए सचिन ने दावा किया कि सीमा और गुलाम का मुंह-जुबानी तलाक हो चुका है। यह बात मुझे सीमा हैदर खुद बताती थी। मैं इस पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करता हूं। हालांकि, गुलाम ने सचिन के तलाक के दावे को खारिज कर दिया। इंटरव्यू में सचिन ने माना कि जिस तरीके से हम लोग पाकिस्तान और नेपाल से यहां आए, वह गलत था, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं था। सचिन ने बताया, ” हमारे परिवार से सीमा हैदर को तन-मन-धन से स्वीकार कर लिया है। किसी ने भी सीमा को नहीं रोका।” 

सचिन मीणा ने साफ किया कि वह सीमा हैदर को वापस नहीं भेजने वाला। यह सुनते ही गुलाम भड़क गया। वह चिल्लाते हुए बोला, तुम्हारी बीवी कहां चली गई। जवाब दो। तुम इसे रखो, अभी पता चलेगा। इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि यदि हमारे बच्चे वापस जाना चाहते हैं तो मैं उन्हें नहीं रोक सकती। गुलाम ने बताया कि मैं बच्चों को ही नहीं, बल्कि सीमा को भी स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। गुलाम हैदर ने बताया कि अगर तुम वापस आती हो तो तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है। तुम्हें नहीं मारूंगी और कुछ नहीं कहूंगा। सचिन ने यह भी कहा कि उसकी और सीमा की पहली मुलाकात साल 2020 में पबजी गेम में हुई थी। इसके बाद वॉट्सऐप नंबर एक्सचेंज किया और फिर नेपाल में मुलाकात हुई। इसके बाद 13 मार्च को हमने मंदिर में शादी भी की।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments