
[ad_1]
नोएडा. सचिन मीणा को लप्पू-झींगुर कहने को लेकर दोनों पक्षों के वकील आमने-सामने आ गए हैं. सीमा हैदर और सचिन की तरफ से वकील एपी सिंह है; जिन्होंने अवमानना का नोटिस देने की बात कही थी तो दूसरी तरफ पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी के समर्थन में 5 वकीलों की टीम है. इस टीम का कहना है कि लप्पू और झींगुर जैसे शब्द अवमानना की श्रेणी में नहीं आते हैं.
मिथिलेश भाटी के वक़ील रजनीश यादव ने कहा कि अभी हमें कोई नोटिस एपी सिंह की तरफ़ से नहीं मिला है, लेकिन यदि कोई नोटिस मिलेगा तो 24 घंटे में हम उसका जवाब देंगे. वहीं, एपी सिंह ने इन महिलाओं को लेकर जो बोला है उसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है. वकील रजनीश यादव ने कहा कि हमने इस पूरे मामले को समझा है और आज हमने सचिन मीणा की पड़ोसन मिथिलेश भाटी से मुलाकात भी की है. उन्होंने सारी बातें खुलकर बताई हैं. अब नोएडा जिला कोर्ट से 5 वकीलों की टीम उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगी.
ये भी पढ़ें- सचिन को लप्पू-झींगुर क्यों कहा? सीमा के वकील ने पड़ोसन को भेजा नोटिस तो मिथिलेश बोलीं- क्या मैं किसी संग भागी हूं?
मिथिलेश भाटी ने सचिन को बताया था लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का
रजनीश यादव ने कहा कि ये शब्द अवमानना की श्रेणी में नहीं आते हैं. गांव की बोलचाल में ऐसे शब्दों का प्रयोग होता है और ये भी गांव की महिलाएं हैं. दरअसल मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में कहा था, ‘क्या है सचिन में? लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का, बोलना उसे आवे न, बोल ये पावे न और कभी बोलने की कोशिश करे तो सीमा हैदर हाथ पकड़ ले और मुंह पर हाथ रख दे. ये प्यार है?’ इसके बाद सचिन- सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने नोटिस भेजने की बात कही थी.
मामले के तूल पकड़ने पर दी थी सफाई
मिथिलेश भाटी ने कहा था कि मैंने किसी का अपमान नहीं किया है. उस दौरान मेरे मुंह में जो आया मैंने वो कह दिया. लप्पू सा…झींगुर सा… हमारे यहां बहुत नॉर्मल है. हम बहुत सारे बच्चों से ऐसे कहते हैं. कोई ज्यादा दुबला-पतला हो जाता है तो हम ऐसे कहते हैं. यह गांव की आम भाषा मानी जाती है, इसलिए इसको बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जा सकता. लेकिन लोगों ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया.’
.
Tags: Greater noida news, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 19:02 IST
[ad_2]
Source link