Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsसीयूईटी-2023 परीक्षा 21 से 31 मई के बीच, नीट-यूजी 9 मई 2023...

सीयूईटी-2023 परीक्षा 21 से 31 मई के बीच, नीट-यूजी 9 मई 2023 को : NTA


ऐप पर पढ़ें

NEET-UG 2023 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कहा कि चिकित्सा पाठ्क्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट-यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) परीक्षा सात मई 2023 को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने घोषणा की कि केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) के दूसरे संस्करण का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस साल सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर दी गई है।” राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा गणतंत्र दिवस को छोड़कर 24 से 31 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। एनटीए ने बताया था कि परीक्षा का दूसरा सत्र अप्रैल में होगा और इसके लिए आवेदन 15 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। 

आपको बता दें कि सरकार हर साल नीट यूजी परीक्षा में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स भाग लेते हैं जहां इस साल 2022 में रिकॉर्ड तोड़ 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी प्रकार 2022 में पहली बार शुरू हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में देशभर के 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसी प्रकार से देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों  में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई  मेन में पिछले वर्ष करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

एनटीए की ओर से जेईई मेन 2023, नीट यूजी 2023 और सीयूईटी 2023 की तिथियां घोषित किए जाने से लाखों अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। अब अभ्यर्थी पहले से निर्धारित तिथि के हिसाब से अपनी तैयारी आगे जारी रख सकेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments