सीरिया की अरब लीग में वापसी के लिए रविवार को सदस्य देशों ने मतदान किया। सीरिया को 12 साल पहले आंतरिक गृह युद्ध के कारण निलंबित कर दी गई थी। माना जा रहा है कि यह फैसला सऊदी अरब के रूस और चीन के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण लिया गया है। अरब लीग में सऊदी अरब का दबदबा है।