ऐप पर पढ़ें
CCSU Exam 2023: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से यूजी-पीजी प्राइवेट एवं रेगुलर वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। इन कोर्स में फॉर्म भरने की शनिवार 11 फरवरी अंतिम तिथि थी, लेकिन शनिवार शाम विश्वविद्यालय ने समय बढ़ाते हुए इसे 16 फरवरी कर दिया। 17 से 23 फरवरी तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। भरे हुए फॉर्म 25 फरवरी कॉलेजों में जबकि कॉलेज ये फॉर्म 27 फरवरी तक कैंपस में जमा कराएंगे। प्रथम वर्ष यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष के फॉर्म https://ccsu.aimserp.co.in/web/registration/student-exam-form-private जबकि द्वितीय-तृतीय वर्ष रेगुलर-प्राइवेट के www.ccsuweb.in पर भरे जाएंगे। पूर्व में बैक पेपर नहीं देने वाले छात्र भी अब दुबारा फॉर्म भर सकते हैं।
बीपीएड, एमपीएड, एमएड के पेपर 22 से
विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष बैक पेपर, एमपीएड एवं एमएड प्रथम सेमेस्टर मुख्य एवं बैक पेपर 22 फरवरी से दो मार्च तक दस से एक बजे तक होंगे। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
एमबीबीएस के पेपर 24 फरवरी से
विश्वविद्यालय से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रथम मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 24 फरवरी से तीन मार्च तक दस से एक बजे तक होंगी।
अभद्रता की तो छात्रों पर कार्रवाई
परीक्षा में कक्ष निरीक्षण और सचल दलों की टीम के साथ अभद्रता करने की बढ़ती घटनाओं पर विश्वविद्यालय ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। विश्वविद्यालय ने ऐसे मामलों की रिपोर्ट भेजने को कहा है ताकि छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। अभद्रता पर आरोपी छात्र की ना केवल संबंधित वर्ष की परीक्षा निरस्त की जा सकती है बल्कि भविष्य के लिए भी प्रतिबंधित किया जा सकता है।
पकड़े गए 15 नकलची
शनिवार को विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में 15 नकलची पकड़े गए। प्रथम पाली में नौ छात्र एवं तीन छात्राएं जबकि दूसरी पाली में 11 छात्र एवं चार छात्राएं नकल करती पकड़ी गईं।