ऐप पर पढ़ें
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति ने शनिवार को विवि परिसर व संबंधित कॉलेज के लिए सूचना जारी कर शीतकालीन अवकाश में बदलाव किया है। इसे 1 जनवरी से बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया है।
पूर्व में विवि ने इसकी घोषण करते हुए 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टियां निर्धारित की थी। विवि ने गत 20 दिसंबर को परिसर एवं सभी कालेजों में शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक घोषित किया था। कुलपति प्रो. सगीता शुक्ला के आदेश पर परिसर एवं संबंधित कालेजों में इसे बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया है। इसके साथ साथ चार छुट्टिया बढ़ाई हैं। उक्त अवधि में विवि की सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न होती रहेंगी। इस अवधि के दौरान जो शिक्षक परीक्षा के दौरान ड्यूटी प्रदान कर रहे हैं उनकी ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश पूर्व की तरह दिया जाएगा।
चुनौती मूल्यांकन का परिणाम घोषित
चौधरी चरण सिंह विवि ने चुनौती मूल्यांकन परिणाम घोषित कर दिया है। इस क्रम में विवि ने 2253 से 2460 के चुनौती मूल्यांकन आवेदन मिले थे। इस पर विवि ने उक्त जानकारी विवि की वेबसाइड पर अपलोड कर दी है।
संस्कृत, राजनीति विज्ञान के प्रवेश पत्र जारी
विवि कैंपस में संस्कृत एवं राजनीति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए तीन जनवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा ऑनलाइन मोड में हेागी। परीक्षा के लिए केंद्र सुभारती विवि रहेगा।