परमजीत कुमार/देवघर. ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से नया साल 2024 बहुत खास साल माना जा रहा है, क्योंकि इस साल में कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. इसके साथ ही कई क्रूर ग्रह अपनी चाल परिवर्तन करेंगे. इससे मानव जाती पर प्रभाव तोह पड़ेगा ही इसके साथ ही राशि पर भी प्रभाव पड़ने वाला है. कई राशियों के लिए यह साल सकरात्मक रहने वाला है तो कई राशियों के लिए नकरात्मक रहने वाला है. नए साल 2024 में देव गुरु वृहस्पति आपना राशि परिवर्तन कर दूसरी राशि में गोचर करने जा रहे हैं तो आईये देवघर के ज्योतिषआचार्य से जानते हैं कि देव गुरु वृहस्पति किस राशि में गोचर करेंगे और इससे किन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिषकेंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि गुरु ग्रह किसी राशि में 1 साल तक रहते हैं. वहीं 12 साल के बाद सुख, सौभाग्य, समृद्धि के दाता गुरु ग्रह वृषभ राशि में अप्रैल माह में गोचर करने जा रहे हैं. गुरु अभी इस वक्त अपनी स्वरासी मेष राशि के मार्गी अवस्था में है. गुरु को संतान, सुख, सौभाग्य का दाता माना जाता है. इसलिए जब गुरु वृषभ राशि में गोचर करेंगे तब कई राशि वालों की सुख सौभाग्य में वृद्धि होगी, इसके साथ ही संतान की भी प्राप्ति होगी. वहीं तीन राशि है कन्या, सिंह और वृश्चिक जिनकी किस्मत गुरु की वृषभ राशि में गोचर करने से चमकने वाली है.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत…
कन्या- जब गुरु वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तो इससे कन्या राशि जातक वालों के ऊपर सकारात्मक असर पड़ने वाला है. अगर अपनी व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो अप्रैल का महीना सबसे शुभ रहने वाला है. इसके साथ या व्यापार में धन निवेश भी कर सकते हैं मुनाफे का योग बन रहा है. परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में जो भी परेशानी चलती आ रही है वह समाप्त हो जाएगी.
सिंह- गुरु का वृषभ राशि में गोचर करने से सिंह राशि जातक के ऊपर सकारात्मक असर पड़ने वाला है. आर्थिक लाभ मिलने का प्रबल योग बन रहा है. करियर और कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों के वेतन में वृद्धि का योग बन रहा है.आध्यात्मिक की ओर झुकाव थोड़ा ज्यादा रहने वाला है. परिवार के साथ कहीं तीर्थ पर जा सकते हैं. संतान इच्छुक दंपति को संतान की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक- गुरु का वृषभ राशि में गोचर करने से वृश्चिक राशि जाति के ऊपर सकारात्मक असर पड़ने वाला है. भाग्य का साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता मिलेगी, जो भी पुराना धन है अटका हुआ वह वापस मिलने का योग बन रहा है. पैतृक संपत्ति में जो भी विवाद चल रहा है वह समाप्त हो जाएगा. पिता की तबीयत ठीक हो सकती है. नई नौकरी की जो तलाश है वह पूरी होने वाली है. नौकरी पेशा लोगों के लिए कार्य की प्रशंसा होगी. भूमि,भवन, वाहन आदि खरीदने का योग बन रहा है.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 17:05 IST