[ad_1]
हाइलाइट्स
ग्राम विकास शिविर में मंत्री अशोक चौधरी ने अंचलाधिकारी को लगाई फटकार
पब्लिक को परेशान करने पर पहले केस फिर जेल भेज प्रपत्र गठन की कही बात
इस दौरान मौके पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह और डीएम भी थे मौजूद
जमुई. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ग्राम विकास शिविर के दौरान जिले के अलीगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार पर जमकर बरसते हुए फटकार लगाई है. अलीगंज के अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि सुधर जाइए नहीं तो पहले केस कर जेल भेजा जाएगा, फिर बाद में सरकार प्रपत्र क का गठन कर कार्रवाई करेगी.
फटकार लगाते हुए जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने सीओ से कहा कि कितना दिन नौकरी बचा है, जेल जाना चाहते हैं, इतना शिकायत है आपका पब्लिक से, आपको सरकार तनख्वाह देता है न! पेट नहीं भरता है उससे? बहुत शिकायत है आप ये गलतफहमी में मत रहिए गलत काम करिएगा एफआईआर भी करवाएंगे, गिरफ्तार कर जेल भी भेजेंगे. बाद में सरकार के यहां प्रपत्र क गठित होगा, पब्लिक को परेशान मत करिए जो कर रहें गलत है, लास्ट वार्निंग दे रहे हैं.
दरअसल मंत्री अशोक चौधरी और सुमित सिंह जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के मिर्जागंज में प्रशासन के द्वारा लगाए गए ग्राम विकास शिविर में शामिल हुए थे, शिविर में लगे विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री जब राजस्व विभाग के स्टॉल पर पहुंचे तो अंचलाधिकारी स्टॉल से दूर थे फिर उन्हें बुलाकर मंत्री ने फटकार लगाई.
मंत्री द्वारा अंचलाधिकारी को फटकार लगाने के दौरान मौके पर जिले के डीएम समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि जमुई दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी से कई लोगों ने अलीगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी की शिकायत की थी.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 11:47 IST
[ad_2]
Source link