[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। संकटमोचन सेना के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हनुमानगढ़ी के वरिषठि पुजारी हेमंत दास ने रजनीकांत को प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में ले जाकर दर्शन करवाया। फिर वहां से श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन कर मत्था भी टेका।
श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट समिति के सदस्य विमलेंद्र मोहन मिश्र,डॉ.अनिल मिश्र, कमिश्नर गौरव दयाल, अयोध्या के आई.जी. प्रवीण कुमार, विश्व हिंदू परिषद् के प्रवक्ता शरद शर्मा, अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा पंकज पांडेय, रामलला के मंदिर नर्मिाण में लगी संस्था टाटा कंसल्टेंसी के मैनेजर विनोद शुक्ला और रामशंकर ने किया।
रामलला के दर्शन से अभिभूत रजनीकांत ने कहा कि उन्हें वर्षों से अयोध्या धाम आने का मन था और आखिरकार आज प्रभु श्रीराम के दर्शन की मनोकामना पूर्ण हो गयी। मंदिर का निर्माण कार्य देखकर उन्होंने कहा कि भगवान ने चाहा तो मंदिर निर्माण के बाद फिर यहां आने का मौका मिलेगा इस दौरान रंजनीकांत को मंदिर का प्रारूप देकर और रामनामी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने भी उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद रजनीकांत लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आये रजनीकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वह अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आये हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संग फिल्म की प्रीमियर भी देखा।
[ad_2]
Source link