Home Health सुबह खाली पेट खाएं यह सफेद-गुलाबी फूल, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल, दाद-खुजली भी नहीं करेगी परेशान

सुबह खाली पेट खाएं यह सफेद-गुलाबी फूल, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल, दाद-खुजली भी नहीं करेगी परेशान

0
सुबह खाली पेट खाएं यह सफेद-गुलाबी फूल, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल,  दाद-खुजली भी नहीं करेगी परेशान

[ad_1]

Last Updated:

सदाबहार एक ऐसा पेड़ है जिस पर फूल सालभर खिलते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसे खाने से सेहत को काफी फायदा होता है. इन फूलों का सुखाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

सुबह खाली पेट खाएं यह सफेद-गुलाबी फूल, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल

सदाबहार के फूलों से सिरदर्द में आराम मिलता है (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • सदाबहार के फूल डायबिटीज कंट्रोल करते हैं.
  • सदाबहार के फूल इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार हैं.
  • सदाबहार के फूल ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखते हैं.

Benefits of Sadabahar flowers: सदाबहार का पेड़ आपने कई बार देखा होगा. इसे विंका भी कहा जाता है. इसमें गुलाबी, सफेद या बैंगनी रंग के फूल खिलते हैं. आयुर्वेद में इन फूलों का बहुत महत्व है. इनकी मदद से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है. लेकिन इसका सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए.  

डायबिटीज करें कंट्रोल
आयुर्वेद आचार्य एस. के. कटियार कहते हैं कि डायबिटीज की बीमारी शरीर को खोखला कर देती है. अगर इसे कंट्रोल ना किया जाए तो आंख, किडनी समेत कई अंग प्रभावित होते हैं. डायबिटीज अगर कंट्रोल नहीं हो रही है तो सदाबहार के 2 से 3 फूलों को सुबह खाली पेट चबाएं. आप इनके फूलों का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं. कुछ दिन में ही फायदा दिखने लगेगा.

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
सदाबहार के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां दूर रहती हैं. वहीं सदाबहार में विंक्रिस्टीन और विंब्लास्टीन जैसे अल्कलॉयड्स पाए जाते हैं जो कैंसर को रोकते हैं. इससे कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि नहीं होती. 

दाद-खुजली में फायदेमंद
सदाबहार एक औषधीय पौधा है जो त्वचा के रोगों को भी दूर रखता है. गर्मी के मौसम में अक्सर पसीना आने से लोग दाद की शिकायत करते हैं. इस वजह से खुजली भी होती है. कई बार यह भयानक रूप ले लेती है. दाद-खुजली होने पर सदाबहार के फूलों को पीसकर इसका पेस्ट उस प्रभावित हिस्से पर लगाएं. इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. यहीं नहीं इन फूलों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. अगर कहीं घाव हो जाए तो इनका पेस्ट लगा लें. इससे फुंसियां और मुंहासे भी जल्दी ठीक होते हैं.

पेट की सेहत रहेगी अच्छी
इन फूलों में जादू है. सदाबहार को खाने से मेटाबॉलिज्म दुरुस्त रहता है. सुबह खाली पेट इन्हें खाने से सेहत भी ठीक रहती है. जिन लोगों को अपच, एसिडिटी, कब्ज समेत पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें सदाबहार के फूलों का सेवन जरूर करना चाहिए. 

सदाबहार के फूल ब्लोटिंग-गैस को दूर करते हैं (Image-Canva)
ब्लड प्रेशर रखे नियंत्रित
आजकल ज्यादातर लोग दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं. तला भूना खाना और जंक फूड  हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह बनता जा रहा है. वहीं कई लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझते हैं. इन दिक्कतों से बचने के लिए सही डाइट के साथ सदाबहार के फूल और पत्तियां लें. इससे खून की नसें रिलैक्स होती हैं और ब्लड का फ्लो ठीक रहता है जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. दिल की सेहत भी दुरुस्त रहती है.

किन लोगों को इससे बचना चाहिए
सदाबहार के फूल देखने में भले ही सुंदर और गुणकारी हों लेकिन इनका सेवन सीमित मात्रा में करना जरूरी है. यह हर किसी को सूट करें, यह भी जरूरी नहीं है. इसे अधिक मात्रा में खाया जाए तो उल्टी, दस्त जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं, उन्हें इस पेड़ के फूलों को खाने से बचना चाहिए. इससे गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान हो सकता है. वहीं जो महिलाएं बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं, उन्हें भी इसे नहीं खाना चाहिए. छोटे बच्चों का पाचन तंत्र कमजोर होता है, उन्हें भी इससे दूर रखना चाहिए. जिन लोगों का ब्लड प्रेशर कम रहता है, इसे खाने से और कम हो सकता है इसलिए ऐसा करने से बचें. कुछ लोगों को फूल-पौधों से एलर्जी होती है, उन्हें भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

homelifestyle

सुबह खाली पेट खाएं यह सफेद-गुलाबी फूल, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल

[ad_2]

Source link