Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसुबह सवेरे ही दोस्तों की याद आ जाती हैं तो भेजें उन्हें...

सुबह सवेरे ही दोस्तों की याद आ जाती हैं तो भेजें उन्हें ये शानदार Good Morning Wishes


ऐप पर पढ़ें

सुबह उठते ही मोबाइल चलाने की आदत तो लगभग हर किसी की होती है। ऐसे में जब आप अपने किसी खास का गुड मॉर्निंग सैसेज देख लेते हैं तो दिल खुश हो जाता है। इतनी भागदौड़ भरी लाइफ में कोई तो है जो आपको याद कर रहा है। अगर आप भी अपने चहेते दोस्त को गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो इन विशेज को भेजें। फिर देखिए कैसे हर किसी का दिन खूबसूरत बन जाएगा।

प्रसन्नता वह औषधि है

जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं

सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है

Good Morning 


मेहनत का फल और

समस्या का हल

देर से ही सही

लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!

Good Morning


संतोष ही सबसे बड़ा धन है

जिसके पास संतोष है..

वह स्वस्थ है, सुखी है और

वही सबसे बड़ा धनवान है

Good Morning 

हे ईश्वर….

बस एक छोटी सी दुआ है

जिन लम्हों में

मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों

वो लम्हे कभी खत्म ना हों

 Good Morning


जो अच्छा लगता है

उसे गौर से मत देखो

ऐसा ना हो

कोई बुराई निकल आये

जो बुरा लगता है,

उसे गौर से देखो

मुमकिन है,

कोई अच्छे नजर आ जाये

सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो


विचार एक जल की तरह है

आप उसमें गंदगी मिला दो तो

वह नाला बन जायेगा

अगर उसमें सुगंध मिला दो तो

वह गंगाजल बन जायेगा


जिंदगी…

जो शेष है…

बस वो ही विशेष है

बाकि सब अवशेष है!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments