ऐप पर पढ़ें
सुबह उठते ही मोबाइल चलाने की आदत तो लगभग हर किसी की होती है। ऐसे में जब आप अपने किसी खास का गुड मॉर्निंग सैसेज देख लेते हैं तो दिल खुश हो जाता है। इतनी भागदौड़ भरी लाइफ में कोई तो है जो आपको याद कर रहा है। अगर आप भी अपने चहेते दोस्त को गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो इन विशेज को भेजें। फिर देखिए कैसे हर किसी का दिन खूबसूरत बन जाएगा।
प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है
Good Morning
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!
Good Morning
संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
Good Morning
हे ईश्वर….
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों
Good Morning
जो अच्छा लगता है
उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो
कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है,
उसे गौर से देखो
मुमकिन है,
कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो
विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
जिंदगी…
जो शेष है…
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है!