Home Health सुरों का साथ छोड़ गए मशहूर सिंगर, इस घातक बीमारी ने ले ली जान, डॉक्टर से जानें के लक्षण और उपचार

सुरों का साथ छोड़ गए मशहूर सिंगर, इस घातक बीमारी ने ले ली जान, डॉक्टर से जानें के लक्षण और उपचार

0
सुरों का साथ छोड़ गए मशहूर सिंगर, इस घातक बीमारी ने ले ली जान, डॉक्टर से जानें के लक्षण और उपचार

[ad_1]

Symptoms Of Stomach Cancer: दुनियाभर में कैंसर की बीमारी तेजी से अपना पैर पसार रही है. भारत में, पेट का कैंसर पुरुषों में पांचवां सबसे आम कैंसर है और महिलाओं में सातवां सबसे आम कैंसर है. वैसे तो कैंसर कई प्रकार के होते हैं, लेकिन पेट का कैंसर इनमें से एक है. जी हां, पेट का कैंसर काफी गंभीर और जानलेवा होता है. हाल ही में अमेरिकी गायक टोबी कीथ की पेट के कैंसर से मौत हो गई. 62 साल के संगीतकार कीथ इस विशिष्ट कैंसर के लिए इलाज करा रहे थे. डॉक्टर की मानें तो पेट कैंसर की शुरुआत में पहचान कर ली जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है. लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि बीमारी के लक्षणों और संकेतों के बारे में जानकारी हो. हालांकि, डॉक्टर्स बताते हैं कि पेट के कैंसर का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि जब तक लक्षण महसूस होते हैं जब रोगी एडवांस स्टेज में होता है. तो, आइए यूपीयूएमएस सैफई के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ कुमार (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग) से जानते हैं पेट में कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में-

कैसा होता है पेट में कैंसर

डॉ. सिद्धार्थ के मुताबिक, पेट का कैंसर तब बनता है जब आपके पेट की कोशिकाओं के डीएनए में म्यूटेशन होता है. डीएनए वह कोड है, जो कोशिकाओं को बताता है कि कब बढ़ना है और कब मरना है. म्यूटेशन के कारण कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं और अंततः मरने के बजाय ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. कैंसर कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं से आगे निकल जाती हैं और पेट की दीवारों को प्रभावित करने के साथ तमाम क्रिया को प्रभावित करनी लगती है. ऐसे में जल्द से जल्द इलाज लेना बेहद जरूरी हो जाता है.

पेट के कैंसर के लक्षण

  • जी मिचलाना
  • खून के साथ या बिना खून के उल्टी होना
  • भूख में बदलाव
  • पेट की सूजन
  • पेट में जलन
  • अपच
  • पेट में दर्द
  • सीने में जलन-दर्द

पेट कैंसर के रिस्क फैक्टर

  • अधिक नमक व तेल वाला खाना
  • स्मोकिंग
  • शराब पीना
  • पेट का अल्सर
  • पेट के म्यूकस की परत में सूजन
  • खाने में फल और सब्जी को कम या न शामिल करना
  • मोटापा
  • पेट में बैक्टिरीयल इन्फेक्शन
  • जेनेटिक्स

ये भी पढ़ें:  Kidney Disease: खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये चीज, किडनी फेल होने का बढ़ता है खतरा, डॉक्टर से जानें बीमारी के दोषी

पेट के कैंसर का इलाज

डॉक्टर के मुताबिक, इस कैंसर के उपचार के विकल्पों में कीमोथेरेपी, सुपर-मेजर सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कभी-कभी टारगेट थेरेपी शामिल हैं. पेट का कैंसर स्वाभाविक रूप से तेजी से बढ़ने वाला ट्यूमर है और शरीर के अन्य भागों में तेजी से फैलता है. इससे इलाज शुरू करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता. साथ ही, खराब जीवविज्ञान का मतलब है कि उपचार के बाद ट्यूमर के दोबारा होने की संभावना अधिक है.

ये भी पढ़ें:  Infertility: लड़कियों की फर्टिलिटी खराब कर रहीं ये 5 गलत आदतें, तुरंत करें सुधार वरना बन सकती हैं संतान सुख में बाधा

Tags: Cancer, Health tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link