Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsसुर्खियां 2023 : 11 दिसंबर की क्विज में पूछे गए सवाल का...

सुर्खियां 2023 : 11 दिसंबर की क्विज में पूछे गए सवाल का जवाब


ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान डेली क्विज कॉन्टेस्ट ‘सुर्खियां 2023’ में 11 दिसंबर को प्रश्न पूछा गया था कि सन 2023 में भारतीय बैडमिंटन स्टार….. ने 58वीं कनाडा ओपन जीत ली। इस प्रश्न का उत्तर है लक्ष्य सेन।

लक्ष्य ने पाई बैडमिंटन की बेमिसाल जीत

यह साल भारतीय बैडमिंटन के लिए उपलब्धियां लेकर आया। लक्ष्य सेन ने यह कारनामा किया। बैडमिंटन विश्व रैंकिंग के 19वें स्थान पर होने के बावजूद 50 मिनट चले मैच में चीन के जाने-माने शटलर को 21-18, 22-20 से हराया और कनाडा ओपन बैडमिंटन-2023 चैंपियनशिप अपने नाम की। लक्ष्य सेन का इस साल का यह पहला और उनके करियर का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टाइटल है। भारतीय शटलर ने इससे पहले इंडिया ओपन का खिताब जीता था। भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कैलगरी में हुए पुरुष एकल फाइनल में शानदार खेल दिखाया। लक्ष्य ने मैच की शुरुआत में 6-2 की बढ़त ली, लेकिन विश्व रैंकिंग के10वें नंबर के चीन के खिलाड़ी ली शे फेंग ने पलटवार कर 15-15 से बराबरी कर ली। फिर बाजी पलट गई। सेन ने लगातार तीन अंक पाकर वापसी की और पहले गेम को 21-18 से अपने नाम किया। यह कांटे का खेल था, पर हिम्मत और तकनीक की बदौलत उसने गेम का रुख बदल दिया। शुक्रिया लक्ष्य, 2023 में बैडमिंटन में भारत को साहसिक जीत के गर्व से नवाजने के लिए।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments