
[ad_1]
जिस फ्लैट में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी मिली थी वह लंबे वक्त तक खाली ही रहा, लेकिन अब आखिरकार इस घर को एक किरायेदार मिल गया है। तकरीबन 3 साल के बाद इस फ्लैट के NRI मालिक को वापस यह फ्लैट किराए पर चढ़ाने का मौका मिला है। मुंबई के एक रियल स्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने बताया कि कुछ महीने पहले फ्लैट के मालिक ने उनसे संपर्क किया था।
कितना होगा इस फ्लैट का किराया?
रफीक ने बताया कि फ्लैट के बारे में जिस तरह की खबरें उड़ रही थीं, उनकी वजह से किरायेदार उनसे तमाम तरह के सवाल पूछा करते थे। फ्लैट का किराया 5 लाख रुपये महीना रखा जाएगा। साथ ही किरायेदार को मकान मालिक के पास 30 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट भी जमा करना होगा, जो कि 6 महीने के किराये के बराबर होगा।
इसी फ्लैट में मिली थी सुशांत की लाश
बता दें कि इसी फ्लैट में 14 जनवरी 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की लाश मिली थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हमें इस फ्लैट के लिए कोई (किरायेदार) मिल गया है। हम परिवार से बात करने के आखिरी पड़ाव पर हैं जिसके बाद चीजें फाइनल कर ली जाएंगी। लोग अब सुशांत वाले मामले को लेकर रिलैक्स हैं क्योंकि चीजों को अब काफी वक्त हो चुका है।’ रिपोर्ट से एक बात तो साफ है कि अब कोई फैमिली इस घर में शिफ्ट होगी।
फ्लैट पर आने से भी डरते थे लोग
पिछले महीने ही एक चैनल के साथ बातचीत में रफीक ने बताया था, ‘लोग इस फ्लैट में शिफ्ट करने से डर रहे हैं। जब लोगों को पता चलता है कि यह वही घर है जिसमें सुशांत मरा था तो वो यहां विजिट करने आने से भी मना कर देते हैं। अब कम से कम लोग इस फ्लैट को विजिट करने आ रहे हैं। वजह यही है कि सुशांत की मौत वाली खबर थोड़ी पुरानी हो गई है।’
[ad_2]
Source link