Home Entertainment सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अमित साध ने इन्हें माना जिम्मेदार, कहा- मुझे भी आया था आत्महत्या का ख्याल

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अमित साध ने इन्हें माना जिम्मेदार, कहा- मुझे भी आया था आत्महत्या का ख्याल

0
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अमित साध ने इन्हें माना जिम्मेदार, कहा- मुझे भी आया था आत्महत्या का ख्याल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को भले ही 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी एक्टर्स उन्हें भूल नहीं पाए हैं। उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स भी उनके साथ की यादों को अपने दिल में बिठाए हुए हैं। अब उनके साथ काम कर चुके अमित साध ने एक्टर को लेकर बात की है। उन्होंने चेतन भगत के पॉडकास्ट में बताया कि जब उन्हें सुशांत के निधन की बात पता चली थी तो वह काफी हैरान हो गए थे। इतना ही नहीं उनके मन में इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात आ गई थी। अमित ने कहा, ‘मैं जानता था कि वह कैसे इंसान थे। जब कोई आत्महत्या करता है तो इसका मतलब उसकी जिंदगी काफी अंधेरे में है। जब ऐसा होता है उसमें उस शख्स की गलती नहीं होती है बल्कि सोसाइटी की गलती होती है। जो उस शख्स के आस-पास लोग रहते हैं उनकी गलती होती है क्योंकि वो शख्स इतना कमजोर हो जाता है कि फिर वह किसी और चीज के बारे में नहीं सोच पाता। मुझे भी ऐसा पहले लगा था।’

आया था आत्महत्या का ख्याल

इसी दौरान अमित ने यह भी बताया कि उन्हें भी एक वक्त पर आत्महत्या के ख्याल आए थे, लेकिन अब सब सही है। इसके बाद जब चेतन भगत ने उनसे पूछा कि वह इंडस्ट्री क्यों छोड़ना चाहते थे तो एक्टर बोले, ‘बहुत ही मुश्किल है ये इंडस्ट्री। चिढ़ गया था मैं बहुत ज्यादा।’

बता दें कि सुशांत का साल 2020 में मुंबई में निधन हो गया था। एक्टर के निधन पर खूब इन्वेस्टिगेशन हुई। कई एजेंसी इस जांच में आई जैसे सीबीआई, एनसीबी, ईडी। लेकिन अभी तक कोई रिजल्ट निकलकर सामने नहीं आया है।

अमित का करियर

वहीं अमित की बात करें तो वह पहले टीवी एक्टर थे। उन्होंने साल 2002 में शो क्यों होता है प्यार से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह क्या हादसा, क्या हकीकत, आवाज दिल से दिल तक, कोई दिल में है, कोहिनूर जैसे शोज में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस शो में भी नजर आए थे।

फिल्में

अमित ने फिर साल 2010 में फिल्म फूंक 2 से बॉलीवुड में काम शुरू किया। हालांकि उन्हें पहचान फिल्म काय पो चे से मिली। अमित ने फिर गुड्डू रंगीला, सुल्तान, अकीरा, सरकार 3, गोल्ड, सुपर 30 और शकुंतला देवी फिल्मों में काम किया है। वहीं ओटीटी में भी अमित ने शानदार काम किया है। वह ब्रीद, ब्रीद 2, अवरोध, 7 कदम  जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।

 

[ad_2]

Source link