ऐप पर पढ़ें
देशभर में मौसम सुहावना हो गया है। अधिकतर शहरों में बारिश हुई है जिसके बाद मौसम में हल्की ठंडक हो गई है। ऐसे में ज्यादातर लोग पहाड़ी जगहों पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। आप भी कई पहाड़ी पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में जा सकते हैं। ये एक बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है, जहां से आप कांगड़ा घाटी और धौलाधार रेंज के नजारों को देख सकते हैं। पार्टनर के साथ यहां जा रहे हैं तो जानिए धर्मशाला पहुंचने का बेस्ट तरीका।
यह भी पढ़ें: राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन है माउंट आबू, जानिए दिल्ली से यहां कैसे पहुंचे
कैसे पहुंचे धर्मशाला (How to reach Dharamshala)
रेलवे- अगर बजट में रहकर और आरामदायक तरीके से धर्मशाला पहुंचना चाहते हैं तो ट्रेन से जाएं। यहां पहुंचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन पठानकोट है। यहां पहुंचने के बाद आप बस स्टैंड से बसें या टैक्सियां ले सकते हैं। रेलवे स्टेशन से धर्मशाला पहुंचने में 4 घंटे का वक्त लग सकता है।
फ्लाइट- धर्मशाला से लगभग 15 किलोमीटर दूर गग्गल हवाई अड्डा है। यात्री हवाई अड्डे के बाहर से टैक्सी और कैब आसानी से ले सकते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए सीधी उड़ानें केवल नई दिल्ली से मिलती हैं, जबकि मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों सहित देश इन शहरों से आपको वन-स्टॉप फ्लाइट मिलेगी।
बाय रोड- आप अपनी कार से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से धर्मशाला आप आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली के अलावा अगर आप किसी दूसरे शहर से आ रहे हैं तो दूसरे बड़े शहरों के लोगों को पहले दिल्ली तक ड्राइव करना होगा। एनएच154 और एनएच503 को पकड़ना होगा जो धर्मशाला की ओर जाता है।
यह भी पढ़ें: भारत की बेहद रोमांटिक जगहों में से एक है गुलमर्ग, जानिए यहां कैसे पहुंचे