ऐप पर पढ़ें
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने चीन के हांगझोउ में जारी एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीत पूरे देश का मान बढ़ाया। सुहास ने पुरुष एकल एसएल-4 वर्ग के फाइनल मुकाबले में मलेशिया के मोहम्मद अमीन को 2-1 से हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। भारत का एशियन पैरा गेम्स में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। तीसरे दिन भारत की झोली में 6 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल आए। भारत एशियन पैरा गेम्स 2023 में अभी तक 24 गोल्ड मेडल समेत 96 मेडल अपने नाम कर चुका है। फिलहाल भारत मेडल टैली में चीन, इरान और जापान के बाद चौथे पायदान पर है।
पीएम मोदी ने 37वें नेशनल गेम्स का किया उद्धाटन, बोले- ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार है भारत
सुहास एलवाई 2007 में आईएएस अफसर बने थे। कविड-19 के दौरान उन्हें 3 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाया गया था। सुहास एलवाई महाराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं। बीते 27 फरवरी 2023 को सुहास एलवाई का प्रमोशन हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया है।
शुक्रवार को यहां हुए मुकाबलों में प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण और नितेशंक ने अवश्विसनीय कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल एसएल3 में गर्व से रजत पदक जीता।
वहीं बैडमिंटन की महिला एकल एसयू5 वर्ग में थुलासिमथी ने पदक जीता। उन्होंने चीन की क्वक्सियिा यांग को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने एशियन गेम्स 2023 में जीता गोल्ड मेडल, अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
शीतल देवी महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन स्पर्धा में सिंगापुर की अलीम नूर सयाहिदा को एक लुभावने मैच में हराकर यह पदक जीता।
वहीं एक अन्य मुकाबले में तीरंदाज राकेश कुमार ने पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में ईरान के अलीसिना मंशाएजादेह के खिलाफ करीबी मुकाबले में शानदार रजत पदक हासिल किया।