Home World सूखा झेलने का आदी शहर… जहां एक झटके में हो गई भारी बारिश, आ सकती है बाढ़

सूखा झेलने का आदी शहर… जहां एक झटके में हो गई भारी बारिश, आ सकती है बाढ़

0
सूखा झेलने का आदी शहर… जहां एक झटके में हो गई भारी बारिश, आ सकती है बाढ़

[ad_1]

सेकरामेंटो. 20 अगस्त, 2023 को दक्षिण लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में तूफान हिलेरी की वजह से भारी बारिश हुई जिससे सड़कें नदी में तब्दील हो गईं और वाहन पानी उड़ाते हुए नजर आए. हालांकि तूफान मेक्सिको के प्रशांत तट पर पहुंच कर कमजोर पड़ गया. पूर्वानुमानकर्ताओं का कहना है कि लेकिन अभी भी इसकी वजह से घातक बाढ़ आने का खतरा बरकरार है.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में भारी बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है, इसके साथ ही हिलेरी तूफान की वजह से कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में भारी बारिश और तेज हवाओं ने काफी तबाही मचाई.

मौसमविज्ञानियों का कहना है कि 84 सालों में पहला मौका है जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में ऐसा उष्णकटिबंधीय तूफान आया था जिसकी वजह से अचानक बाढ़, भूस्खलन, तेज हवाएं, बिजली की कटौती और पृथक बवंडर की आशंका बन गई. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने दक्षिणी कैलिफोर्निया के अधिकांश भाग के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, साथ ही पूरे क्षेत्र में अचानक बाढ़ की चेतावनी लागू हो गई है.

खास बात यह है कि पाम स्प्रिंग्स में, रिवरसाइड काउंटी जो पूर्व में लॉस एंजिल्स से लगभग 100 मील (160 किमी) की दूरी पर स्थित एक शहर है, वहां साल भर में बमुश्किल 4-6 इंच बारिश होती है वहां एक तूफान में 6-10 इंच बारिश देखने को मिली है. मतलब सूखे का आदी शहर बाढ़ झेल रहा है.

Tags: California



[ad_2]

Source link