Home World सूडान हिंसा में अमेरिकी डिप्लोमेट्स पर हमला, US विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुरंत घुमाया फोन, कहा- ‘यह बर्दाश्त नहीं’

सूडान हिंसा में अमेरिकी डिप्लोमेट्स पर हमला, US विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुरंत घुमाया फोन, कहा- ‘यह बर्दाश्त नहीं’

0
सूडान हिंसा में अमेरिकी डिप्लोमेट्स पर हमला, US विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुरंत घुमाया फोन, कहा- ‘यह बर्दाश्त नहीं’

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने युद्ध विराम की अपील की.
हिंसा रुकवाने के लिए ब्लिंकन ने सूडान के जनरलों से बात की है.
सूडान में यह हिंसा सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हो रही है.

खार्तूम: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लगातार तीन दिनों से संघर्ष जारी है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 200 लोगों की मौत हो गई और 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बीते सोमवार को एक अमेरिकी राजनयिक काफिले में आगजनी की घटना हुई. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि यह हमला सूडान के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स से जुड़े बलों द्वारा किया गया था. उन्होंने मंगलवार को सूडानी सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान और आरएसएफ के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान डागालो से फोन पर बातचीत की और कहा कि अमेरिकी राजनयिकों के लिए कोई भी खतरा अस्वीकार्य है.

इस बीच, हिंसा समाप्त करने के लिए सूडान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख, अरब लीग के प्रमुख और अफ्रीकी संघ आयोग के प्रमुख सहित शीर्ष राजनयिकों ने दोनों पक्षों से लड़ाई बंद करने का आह्वान किया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने कहा कि वह अरब लीग, अफ्रीकी संघ और क्षेत्र के नेताओं से संघर्ष खत्म करने के लिए आग्रह कर रहे हैं.

व्यापक हिंसा के बीच राजधानी खार्तूम में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने सोमवार को जारी अपने ताजा परामर्श में भारतीयों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने एवं शांत रहने को कहा है. रविवार को दूतावास ने कहा था कि खार्तूम में गोली लगने से घायल एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. खार्तूम में हिंसा शुरू होने के बाद जारी अपने दूसरे परामर्श में भारतीय मिशन ने कहा, ‘ताजा जानकारी के आधार पर दूसरे दिन भी लड़ाई में कमी नहीं आई है. हम भारतीयों से आग्रह करते हैं कि वे जहां हैं, वहीं पर रहें और बाहर नहीं निकलें.’

Tags: Africa, Indian Embassy, Violence

[ad_2]

Source link