Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNationalसूने मकान में रहने लगा चोर, रात भर नशा करने बेचता था...

सूने मकान में रहने लगा चोर, रात भर नशा करने बेचता था सामान, पकड़ा गया जब…


इडुक्की. चोर अक्सर अपने टारगेट का कई महीनों तक पीछा करते हैं. फिर जब एक घर या कार्यालय को शॉर्टलिस्ट कर लिया जाता है, तो लुटेरे पूरी योजना के साथ वहां रहने वालों के रूटीन का पता करते हैं. फिर चोरी का फुलप्रूफ प्लान तैयार करते हैं. हालांकि केरल के पहाड़ी इलाके इडुक्की जिले में एक चोर इस मामले में एक कदम और आगे निकल गया. जब उसे पता चला कि मुन्नार में एक घर का मालिक कहीं और रहता है, तो उसने इस घर पर कुछ दिन बिताने का फैसला किया. कीमती सामान लेकर जाने के बजाय उसने नशे के लिए घर से घरेलू उपकरण बेचना शुरू कर दिया.

न्यूज 18 केरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मणिकांतन ने बालासुब्रह्मण्यम नामक के एक व्यक्ति के घर पर इस तरह से कुछ दिन बिताए. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह सोने के लिए फर्श पर अलमारी में मिले कपड़े फैलाता था. फिर शराब खरीदने के लिए हर दिन घर के उपकरण बेचता था.

एक गलती से खुल गई चोर की पोल

बताया जा रहा है कि चोर आसान से अपना गुजारा कर रहा था. लेकिन उसकी एक गलती उस पर भारी पड़ गई. आरोपी मणिकांतन चोरी करने आए घर से एलईडी टेलीविजन बेचने जाता था. रास्ते में उसने कई स्थानीय लोगों का कुछ अवांछित ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. फिर लोग उसके बारे में पूछताछ करने लगे. उसकी हरकत देख उस पर सवाल उठाने लगे. फिर आरोपी चोर के पास भागने का कोई ठिकाना नहीं था. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: चित्रकूट: लग्जरी लाइफ की चाहत ने 6 दोस्तों को पहुंचाया जेल, शौक के लिए मित्र की हत्या भी थी मंजूर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुन्नार के रहने वाले बालासुब्रह्मण्यम ने दूसरे इलाके में घर बना लिया था. मानसून के दौरान उसका ये पुराना घर क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वजह से परिवार को घर का कई सामान पीछे छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा था. बालासुब्रह्मण्यम ज्यादातर इस घर पर नहीं आते थे. आरोपी मणिकांतन ने इसी बात का फायदा उठाने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि चोर शौचालय की छत से सूने मकान में घुसा था.

Tags: Crime News, Kerala News Today, Thief



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments