Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeNationalसूरत: नौकरी से निकाले जाने पर भड़का कर्मचारी, चाकू मारकर कंपनी के...

सूरत: नौकरी से निकाले जाने पर भड़का कर्मचारी, चाकू मारकर कंपनी के मालिक, पिता और चाचा की हत्या की


हाइलाइट्स

विवाद के बाद आरोपी ने ऑनलाइन मंगाया चाकू, फिर किया मालिक पर हमला
सीसीटीवी में कैद हुई कंपनी मालिक व परिवार पर हमला करने की घटना

सूरत (गुजरात). गुजरात के सूरत में नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक व्यक्ति और उसके सहयोगी ने रविवार को एक कशीदाकारी फर्म के मालिक, उसके पिता और चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूरत शहर में अमरोली इलाके के अंजनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित वेदांत टेक्सो कंपनी में हुए तिहरा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर किया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूरत पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन 5) हर्षद मेहता ने कहा, “आरोपी और उसका सहयोगी रविवार सुबह फर्म में आया था तथा इसके मालिक,उनके पिता और चाचा की चाकू मार कर हत्या कर दी.” मृतकों की पहचान कल्पेश ढोलकिया (36), धनजी ढोलकिया (61) और घनश्याम राजोडिया (48) के रूप में हुई है.

कशीदाकारी फर्म के मालिक से हुआ था कर्मचारी का विवाद
पुलिस उपायुक्त ने कहा, “कशीदाकारी फर्म के मालिक और उसके कर्मचारी के बीच विवाद होने के बाद यह घटना हुई. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि फैक्टरी के मालिक ने 10 दिन पहले इस व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया था, क्योंकि वह रात्रि ड्यूटी के दौरान सोते पाया गया था. उस समय उनके बीच तीखी बहस हुई थी.”

सीसीटीवी में कैद हुई कंपनी मालिक व परिवार पर हमला करने की घटना
मेहता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को धारदार हथियारों से लैस होकर फैक्टरी में जाते हुए और कंपनी के मालिक, उसके पिता और चाचा पर कई बार हमला करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, “पूरी घटना बहुत गंभीर और दुखद है. सूरत पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई थी.” उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है.

विवाद के बाद आरोपी ने ऑनलाइन मंगाया चाकू
उन्होंने कहा, “फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और हमारा लक्ष्य एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना है. प्राथमिक जांच से पता चला कि आरोपी ने फर्म के मालिक से विवाद होने के बाद ऑनलाइन चाकू खरीदा था.”

Tags: Gujarat news, Surat news, Triple Murder



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments