Home Sports सूर्यकुमार यादव को कब मिलेगी वन डे टीम इंडिया में जगह, जानिए कितना इंतजार बाकी!

सूर्यकुमार यादव को कब मिलेगी वन डे टीम इंडिया में जगह, जानिए कितना इंतजार बाकी!

0
सूर्यकुमार यादव को कब मिलेगी वन डे टीम इंडिया में जगह, जानिए कितना इंतजार बाकी!

[ad_1]

Surya Kumar Yadav and Virat Kohli - India TV Hindi

Image Source : GETTY
Surya Kumar Yadav and Virat Kohli

SuryaKumar Yadav : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त नंबर एक बल्लेबाज हैं। सूर्य कुमार यादव ने अब इस रैंकिंग में इतनी रेटिंग हासिल कर ली है कि जो आज तक भारत का कोई भी खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया है। सूर्य कुमार यादव की रेटिंग 900 से भी ज्यादा की हो गई है, दुनिया के दो ही बल्लेबाजों को अभी तक इतनी रेटिंग मिली हैै। भारत की नहीं अब तो दुनियाभर में उनके लाखों करोड़ों फैंस हैं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज भी उनकी जमकर तारीख करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वन डे सीरीज के पहले दो मैच में खेलने का मौका क्यों नहीं मिला। टी20 टीम में तो उनकी जगह तय है, लेकिन वे अभी तक वन डे में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं, इसलिए उन्हें अक्सर बाहर बैठना पड़ता है। सूर्यकुमार यादव आखिर कब तक वन डे टीम के परमानेंट मैंबर नहीं बन पाएंगे। 

Surya Kumar Yadav

Image Source : PTI

Surya Kumar Yadav

सूर्य कुमार यादव की वन डे टीम में जगह पक्की, लेकिन वन डे से बैठना पड़ता है बाहर 

सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह से भारत की टी20 टीमें अपनी जगह पक्की कर ली है, वे वन डे में भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उन्हें मौके तो दिए जाएं। इससे पहले जब टीम इंडिया ने वन डे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा किया था, तब भी वे टीम में नहीं थे और इस बार टीम में तो हैं, लेकिन इसके बाद भी वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई की प्लानिंग है कि भारत की दो टीमें तैयार की जाएं। एक टीम इस साल होने वाले वन डे विश्व कप में खेले और दूसरी टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए। इसमें से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो दोनों फॉर्मेट खेलेंगे। ऐसे में आपने देखा ही होगा कि श्रेयस अय्यर अब टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन जैसे ही वन डे होते हैं, वे शामिल हो जाते हैं। वहीं सूर्य कुमार यादव टी20 टीम में हैं, लेकिन वन डे टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है। यानी माना जाना चाहिए कि सूर्य कुमार यादव बीसीसीआई की वन डे टीम का हिस्सा हाल फिलहाल तो नहीं है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन जो चीजें चल रही हैं, उससे तो यही अंदाजा होता है। अब सवाल ये भी हो सकता है कि अगर वे स्कीम ऑफ थिंक में हैं ही नहीं तो फिर उन्हें स्क्वाड में शामिल किसलिए किया जाता है। इसका जवाब ये हो सकता है कि अगर केएल राहुल या फिर श्रेयस अय्यर में से कोई भी चोटिल होता है या फिर टीम से बाहर होता है तो फटाक से सूर्य कुमार यादव की एंट्री भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है। 

Surya Kumar Yadav

Image Source : AP

Surya Kumar Yadav

सूर्य कुमार यादव के वन डे में कैसे हैं आंकड़े 
सूर्य कुमार यादव के अब तक के वन डे करियर की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अच्छा ही कहा जा सकता है। सूर्या ने अब तक 16 वन डे मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 384 रन हैं। सूर्य ने दो बार 50 से ज्यादा का आंकड़ा छुआ है। सूर्य कुमार यादव के औसत की बात की जाए तो ये 32 का है, वहीं वे 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 64 का है। लेकिन उन्हें कुछ और मौके दिए जाने की जरूरत है। देखना होगा कि जब टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, तब उनका नंबर आता है कि नहीं। जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा, जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link