Wednesday, May 7, 2025
Google search engine
HomeSportsसूर्यकुमार यादव ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में दुनियाभर के...

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में दुनियाभर के सभी बल्लबाजों से निकले आगे


Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव

IPL के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का दूसरी बार आमना-सामना हुआ। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला क्योंकि बारिश के कारण खेल को 2 बार रोकना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे, लेकिन फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दी। इसके बाद DLS मेथड से गुजरात को एक ओवर में 15 रनों का टारगेट मिला। आखिरी ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए लेकिन GT को लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सके। गुजरात को आखिरी गेंद पर जीत मिली। इस तरह मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव की पारी बेकार चली गई।

सूर्या ने ध्वस्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विल जैक्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 गेंदों पर 53 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 5 चौकों के दम पर 24 गेंदों पर 35 रन बनाए। इस तरह सूर्या ने T20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया। दरअसल, मुंबई के स्टार बल्लेबाज ने IPL 2025 में लगातार 12वें मैच में 25+ रनों की पारी खेली। इसके साथ ही सूर्या एक साल में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी एक साल के भीतर T20 क्रिकेट में लगातार 12 मैचों में ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था। सूर्या ने कुमार संगकारा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 25+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के नाम दर्ज है। बावुमा ने लगातार 13 T20 मैचों में 25 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। हालांकि, उन्होंने ये कमाल 2019-20 सीजन के दौरान किया था। अब सूर्या के पास अगले मैच में बावुमा के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज 

  • 13 – टेम्बा बावुमा (2019–20)
  • 12* – सूर्यकुमार यादव (2025)
  • 11 – ब्रैड हॉज (2005–07)
  • 11 – जैक्स रूडोल्फ (2014–15)
  • 11 – कुमार संगकारा (2015)
  • 11 – क्रिस लिन (2023–24)
  • 11 – काइल मेयर्स (2024)

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments