Home Sports सूर्यकुमार यादव ने बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है ऐसा कारनामा

सूर्यकुमार यादव ने बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है ऐसा कारनामा

0
सूर्यकुमार यादव ने बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है ऐसा कारनामा

[ad_1]

Suryakumar Yadav
Image Source : INDIA TV
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन बैटिंग करते हुए एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह रिकॉर्ड उन्होंने आईपीएल में नहीं बल्कि ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में बनाया है। सूर्या इस सीजन के शुरुआत में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने सभी मैचों में छोटी-छोटी इम्पैक्टफुल पारियां खेलकर अहम योगदान दिया। उन पारियों के बदौलत सूर्या ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने टेम्बा बावुमा को छोड़ा पीछे

सूर्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 25 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल की। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगातार 14 पारियों 25+ स्कोर बनाया है। इससे पहले टेम्बा बावुमा ने लगातार 13 पारियों में 25+ स्कोर बनाया था। उससे पहले ब्रैड हॉग, जैक्स रूडोल्फ, कुमार संगकारा, क्रिस लिन और काइल मेयर्स ने 11 पारियों में 25+ स्कोर बनाया था। अब ये वर्ल्ड रिकॉर्ड सूर्या के नाम हो गया है। अब वो आने वाले मैचों में भी 25 रन की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

आईपीएल में भी सूर्या ने हासिल की ये उपलब्धि

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के नाम आईपीएल में भी लगातार पारियों में सबसे ज्यादा बार 25+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में लीग स्टेज के सभी मुकाबले में 25+ रनों की पारी खेली है। उनसे पहले 2018 में केन विलियमसन ने आईपीएल में 13 पारियों में लगातार 25+ स्कोर बनाया था। वहीं शुभमन ने भी 2023 में लगातार 13 पारियों में 25+ रनों की पारियां खेली थी। 

MI के लिए आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। शुरुआत में उन्होंने लगातार कई मैच गंवाए थे। उस समय सूर्या भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन आधा सीजन बीत जाने के बाद इस टीम ने दमदार वापसी की और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 14 मैचों में 76.75 के औसत से 614 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link